Advertisement

केशव मौर्य ने बुलाई डीजीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सोमवार को डीजीपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान बैठक में उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा की. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर दी है.

केशव मौर्या ने बुलाई डीजीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक केशव मौर्या ने बुलाई डीजीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

उत्तर प्रदेश बीजेपी में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से हंगामा मचा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीनियर लीडरशिप के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं, इसके लिए कुछ हद तक उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को भी जिम्मेदार बताया जा रहा है. इसी बीच सोमवार को मौर्य ने विधान परिषद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक की. बैठक में डीजीपी और बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद थे. 

Advertisement

बैठक के दौरान मौर्य ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को थानों पर प्राथमिकता से सुलझाने और बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकने एवं साइबर क्राइम से संबंधित घटनाओं को रोकने के प्रयास करने पर जोर दें. वहीं, इस बैठक को लेकर यह भी चर्चा हो रही है कि आखिर कानून व्यवस्था से जुड़ी बैठक मौर्य ने क्यों बुलाई थी? 

यह भी पढ़ें: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दिल्ली में चल रही बैठक खत्म, PM मोदी ने दिया ये मंत्र

नेता सदन होने के चलते मौर्य ने बुलाई थी बैठक

केशव मौर्य नेता सदन यानी की विधान परिषद में सदन के नेता हैं. हर बार सदन शुरू होने के एक दिन पहले यह बैठक होती है. यही वजह थी कि केशव ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. 

इस बैठक को लेकर उन्होंने एक्स पर भी जानकारी साझा की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सोमवार को विधान परिषद में उत्तर प्रदेश के महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार जी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में जनता की समस्याओं को थानों पर प्राथमिकता से सुलझाने और बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकने एवं साइबर क्राइम से संबंधित घटनाओं को रोकने के प्रयास करने सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement