Advertisement

दिल्ली में जेपी नड्डा और केशव मौर्य के बीच एक घंटे तक चली मीटिंग, जानिए किस मुद्दे पर हुई बातचीत 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच करीब एक घंटे की मीटिंग हुई. इसमें संगठन और सरकार के बीच तनाव को कम करने की चर्चा हुई. नड्डा की ओर से कहा गया कि ऐसी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए, जिससे पार्टी की छवि का नुकसान हो.

जेपी नड्डा और केशव मौर्य के बीच मीटिंग जेपी नड्डा और केशव मौर्य के बीच मीटिंग
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने मंगलवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. ऐसी चर्चा है कि इस मीटिंग में संगठन और सरकार के बीच तनाव को कम करने पर बातचीत हुई. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से दिल्ली बुलाया गया था. नड्डा से पहले करीब एक घंटा डिप्टी सीएम मौर्य मिले और फिर बाद में अलग से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) की मुलाकात हुई. इस अहम बैठक में यूपी की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. 

दरअसल यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में जिस तरीके से अलग-अलग विचार सामने आए. इससे यूपी में बड़े नेताओं के बीच मतभेद की चर्चा हो रही है. पार्टी चाहती है कि इस पर लगाम लगे और पार्टी-सरकार दोनों में चट्टान की तरह एकता दिखाई दे, ऐसा संदेश दिया गया है. 

ऐसी बयानबाजी न की जाए, जिससे पार्टी को नुकसान हो: नड्डा 

केशव मौर्य (Keshav Maurya) के साथ मीटिंग में नड्डा की ओर से कहा गया कि किसी भी सूरत में सरकार और संगठन के तालमेल को लेकर ऐसी कोई बयानबाजी ना की जाए जिससे पार्टी हित का नुकसान हो. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश संगठन में होने वाले बदलावों को लेकर भी इस मीटिंग में चर्चा की गई है. 

Advertisement

केशव मौर्य ने क्या कहा था? 

बता दें कि कार्यसमिति की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने जो बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा, "जो आपका दर्द है, वही मेरा भी दर्द है और बीजेपी में सरकार से बड़ा संगठन है, संगठन था और रहेगा." मौर्य ने आगे कहा था कि 7 कालिदास मार्ग कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खुला है. बता दें कि केशव मौर्य के इसी बयान के बाद यूपी की सियासत चर्चा के केंद्र में आ गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement