Advertisement

'सपा, बसपा, कांग्रेस साथ लड़ें तब भी कमल ही खिलेगा', Rahul Gandhi के बयान पर Keshav Maurya का पलटवार

केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मायावती हमारे साथ आतीं तो BJP कभी नहीं जीतती.

केशव प्रसाद मौर्य और राहुल गांधी केशव प्रसाद मौर्य और राहुल गांधी
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मायावती हमारे साथ आतीं तो BJP कभी नहीं जीतती. केशव मौर्य ने कहा कि हमारी नजर में सपा, बसपा और कांग्रेस सभी एक जैसे हैं. ये लोग अलग-अलग लड़ें या साथ लड़ें, कोई फर्क नहीं पड़ता, सिर्फ कमल खिलेगा.

Advertisement

बकौल केशव मौर्य- "पहले राहुल गांधी ये बताएं कि विदेशियों से पैसा लेकर मोदी जी को पीएम बनने से रोकने के लिए कौन सी साजिश है? जहां तक कांग्रेस, बसपा और सपा के लोग एक दूसरे से कुछ कहते हैं तो हमारी नजर में सपा, बसपा और कांग्रेस 'एक ही थैली के चट्टे-बट्टे' हैं. ये अलग-अलग लड़े या मिलकर लड़े खिलेगा कमल ही."

वहीं, सपा पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी से घबरा गए हैं. महाकुंभ में आस्था की भीड़ देखकर वो बौखला गए हैं. वो मुसलमानों के वोट के लिए उल्टा-सीधा बोलते हैं. अखिलेश को BJP का फोबिया हो गया है.

जबकि, राहुल के बयान पर यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि "...राहुल गांधी हताश हैं. वे आंतरिक संघर्षों से घिरे हुए हैं. उन्हें नहीं पता कि क्या और कब बोलना है. वे भ्रम में हैं. वे भारत और इसकी संस्कृति के खिलाफ लगातार बकवास करते रहते हैं. भारत की जनता ने उन्हें नकार दिया है..."

Advertisement

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के 'साथ आने वाली' बात पर मायावती का पलटवार, कांग्रेस को बताया जातिवादी

उधर, यूपी सरकार में मंत्री ओपी. राजभर ने कहा- "कांग्रेस और सपा दोनों बीजेपी की बी टीम है. समय-समय पर दोनों बीजेपी की मदद करते हैं. दिल्ली में कांग्रेस ने मदद किया और लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने प्रयास किया कि BSP साथ आ जाए तब सपा ने विरोध किया था. आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि अगर BSP आई होती तो लड़ाई की दिशा दूसरी होती."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement