
उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाए. मुसलमानों को होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा में दिक्कत होती है. हो सकता है कि हमारे साथ इलाज करवाने में भी उनको दिक्कत होगी. ऐसे में योगी जी को एक कमरा और बना देना चाहिए, ताकि मुसलमान वहां दूसरी विंग में जाकर अपना इलाज करवाएं.
मेडिकल कॉलेज में अगर मुसलमानों के लिए अलग से विंग होगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे. पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दे. दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बलिया में एक अस्पताल बन रहा है. क्या अस्पताल में मुसलमानों के लिए अलग से वार्ड भी होगा.
यह भी पढ़ें: Video: बुलडोजर वाले एक्शन से नाराज BJP MLA केतकी सिंह, दी तहसील जला देने की धमकी
इस पर केतकी सिंह ने कहा कि मैं तो महाराज से अनुरोध करती हूं कि भइया इनके लिए अलग से वार्ड बनवा दें. ताकि ये अलग से इलाज करवा सकें. क्योंकि इन्हें हमारे साथ रहने में दिक्कत होती है. हमारा इलाज तो होना ही है. लेकिन इन्हें दिक्कत न हो. मुसलमानों के लिए अलग वार्ड बनने पर हम भी सुरक्षित रहेंगे और उनका इलाज भी अलग से हो सकेगा.
आपको बता दें कि केतकी सिंह ने हाल ही में विधानसभा में पहली बार भोजपुरी में भाषण दिया था. उनका यह भाषण सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था. केतकी सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी को हराया था.