
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महिला टीचर द्वारा स्कूल में रील बनाने का मामला सामने आया है. शिक्षिका ने रील के चक्कर में स्कूल के बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया. इतना ही नहीं, उसने गले में सांप डालकर अपने वॉट्सएप पर स्टेटस लगा लिया. इसमें लिखा था… ‘खतरों के खिलाड़ी, मां के साथ बेटा भी.’
फिलहाल, इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी (BDO) ने टीचर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. महिला ने सांप के साथ वॉट्सएप पर लगाए गए स्टेटस को हटा लिया है. मगर, महिला की कांटेक्ट लिस्ट में शामिल किसी शख्स ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था. यह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी घटना से अनजान बनी हुई हैं.
तस्वीरें अमरोहा जिले के गजरौला खंड विकास की हैं. सुल्तानठेर प्राथमिक विद्यालय की महिला टीचर निशु ने सांप के तमाशे का प्राथमिक विद्यालय में जमकर लुत्फ लिया. विद्यालय के बच्चों को भी सांप का तमाशा दिखाया और इस दौरान एक सांप को अपने गले में डाल लिया. फिर बकायदा फोटो सेशन हुआ.
इस दौरान निशु ने सांप को स्कूली बच्चों साथ साथ खुद के बेटे के गले में भी डलवाया और फोटो खींचे गए. महिला टीचर ने इस दौरान फोटो की रील बनकर अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया. इसके बाद निशु के कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद शख्स में निशु के स्टेटस से इन फोटो के स्क्रीनशॉट ले लिए.
अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. महिला शिक्षिका की हरकत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उधर, शिक्षा विभाग के अधिकारी उस पर कार्यवाही करने का दावा कर रहे हैं.
इनपुट- बीएस आर्य