Advertisement

रास्ते में बदले कपड़े और घूमने निकला... छात्र ने ऐसे रची झूठी किडनैपिंग की कहानी

बाराबंकी में मस्ती-मस्ती में एक स्कूली छात्र ने अपने जुडवां भाई के किडनैप की झूठी खबर फैला दी. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. छात्र को छुड़ाने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में चेकिंग अभियान छेड़ दिया. लेकिन शाम तक पुलिस को पता चल गया कि छात्र ने झूठी किडनैप की कहानी रची थी.

झूठी निकली छात्र के किडनैप की कहानी झूठी निकली छात्र के किडनैप की कहानी
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी ,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मस्ती-मस्ती में एक स्कूली छात्र ने अपने जुडवां भाई के किडनैप की झूठी खबर फैला दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने युद्ध स्तर पर पूरे इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. शाम तक पुलिस को पता चल गया कि अपहरण की खबर झूठी थी. एएसपी ने स्कूली छात्रों पर अपनी नाराजगी जताते हुए बताया कि अपहरण की बात सरासर गलत थी. बच्चों ने खेल-खेल में यह योजना बनाई थी. 

Advertisement

छात्र ने बताया कि जब वह अपने जुड़वां भाई के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था तो रास्ते वह लघुशंका के लिए रुके तभी तेज रफ्तार मारुति वैन उनके सामने आकर रुकी और उसमें से नकाबपोश उतरे और उसके भाई का किडनैप कर लिया. पीड़ित पिता विनोद वर्मा ने पुलिस को बताया कि वो ईंट-भट्ठे पर मुंशी का काम करते है, उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. 

झूठी निकली 8वीं क्लास के छात्र के किडनैप की बात 

इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कांबिंग कर चेकिंग शुरू कर दी. शाम तक पुलिस को पता चल गया कि 8वीं क्लास के छात्र ने फर्जी अपहरण का मामला रचा था. वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल न जाकर घूमने चला गया था. 

स्कूल जाने के बजाए छात्र दोस्तों के साथ घूमने चला गया था

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि छात्र ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी.  उसने रास्ते में कहीं अपने कपड़े बदले और दोस्तों के साथ घूमने चला गया. पुलिस को बच्चे की लोकेशन मिली है और उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement