Advertisement

अपहरण, मारपीट और छेड़खानी... लड़की ने मांगे अपने पैसे तो दबंग ने पैरों पर चढ़ा दी कार

कानपुर में युवती के अपहरण, मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया है. लड़की का कहना है कि कॉलोनी खरीदने के लिए उसने एक व्यक्ति को ढाई लाख रुपए दिए थे. ये रकम उसने उसके बेटे माध्यम से दी थी. काफी समय बीच जाने के बाद जब उसको कॉलोनी नहीं मिली तो उसने पैसे वापस मांगे.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

यूपी के कानपुर में युवती के अपहरण, मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक टैंकर मालिक और उसके बेटे ने उससे पैसा लिया. जिसे मांगने पर उसे किडनैप कर लिया. इतना ही नहीं हाईवे पर उतारकर पर दो बार कार चढ़ाई. इससे वो बुरी तरह घायल हो गई.

मामला कानपुर के पनकी इलाके का है. यहां रहने वाली एक युवती ने रतनपुर इलाके में एक कॉलोनी खरीदने के लिए टैंकर मलिक नंदकिशोर त्रिपाठी को ढाई लाख रुपए दिए थे. ये रकम उसने नंदकिशोर के बेटे अंकित के माध्यम से दी थी. काफी समय बीच जाने के बाद जब उसको कॉलोनी नहीं मिली तो उसने पैसे वापस मांगे.

Advertisement

काफी समय तक पैसे नहीं मिले तो लड़की ने कहा कि पुलिस से इसकी शिकायत करूंगी. इससे नंदकिशोर और अंकित इतना नाराज हुए कि बुधवार रात उसके ऑफिस जा धमके और अपहरण कर लिया. उसके दोस्त को भी कार में बैठा लिया और एक फैक्ट्री में ले गए, जहां पांच-छह लोग पहले से मौजूद थे. इसके बाद इन लोगों ने छेड़खानी, बदतमीजी और पिटाई की.

इतना ही नहीं लड़की और उसके दोस्त को मारने-पीटने के बाद कार में बैठाकर भौती हाईवे पर ले गए, जहां कार से उतारकर भगाने के लिए कहा. दोनों उतरकर भागने लगे, तभी दबंगों ने पीछे से उनके ऊपर कर चढ़ा दी. इससे दोनों के पैर कुचल गए. 

दबंगों की बर्बरता यहीं नहीं थमी, उन्होंने एक बार फिर उनके पैरों पर कार चढ़ाई. इससे दोनों के पैर कुचल गए. दोनों के चिल्लाने पर आसपास के दुकानदार आए और पुलिस बुलाई. इसके बाद पनकी पुलिस ने दोनों को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. 

Advertisement

इस मामले में एडीसीपी भजन द्विवेदी का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद यह लोग उसको पकड़ ले गए थे, जहां उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई. एफआईआर दर्ज करके आरोपी अंकित त्रिपाठी को अरेस्ट कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement