Advertisement

VIDEO: पैर पर 3 घंटे तक फन फैलाए लिपटा रहा कोबरा सांप, महिला करती रही भगवान शिव की आराधना और फिर...

यूपी के महोबा में अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल घर में बैठी महिला के पैरों से कोबरा सांप तीन घंटे तक फन फैलाए लिपटा रहा. महिला अपने प्राण बचाने के लिए भगवान शिव की अराधना करती रही. हालांकि इस दौरान सांप ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. बाद में वन विभाग के लोगों ने महिला की जान बचाई.

महिला के पैर से लिपटा रहा किंग कोबरा महिला के पैर से लिपटा रहा किंग कोबरा
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल घर मैं बैठी एक महिला के पैरों से आकर कोबरा सांप लिपट गया और तीन घंटों तक लिपटा रहा. हालांकि इस दौरान सांप ने उसे नुकसान तो नहीं पहुंचाया लेकिन फन उठाए उसी स्थिति में पैरे में पड़ा रहा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

घटना महोबा के डहर्रा गांव की है. कोबरा के पैर में 3 घंटे तक लिपटे रहने के दौरान अपने प्राण बचाने के लिए महिला हाथ जोड़कर भगवान शिव की अराधना करती रही. घंटों तक महिला के पैर से लिपटे रहने के बाद भी सांप ने उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

यहां देखिए वीडियो        

इस दौरान महिला के परिजनों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सपेरा बुलाकर महिला की जान बचाई.

तकिए के नीचे बैठा था कोबरा

बता दें कि अभी दो दिनों पहले राजस्थान के कोटा शहर में एक शख्स के तकिए के नीचे किंग कोबरा आराम फरमा रहा था. जैसे ही शख्स ने तकिया हटाया नीचे से विशालकाय कोबरा सांप बाहर आ गया जिसे देखकर वो बुरी तरह डर गया.

Advertisement

कोबरा सांप की लंबाई 5 फीट से भी ज्यादा थी. तकिए के नीचे से कोबरा के निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. यह घटना कोटा के भामाशाह मंडी  की थी. कोबरा सांप दुकान में घुसकर बिस्तर पर रखे तकिए के नीचे जाकर छिप गया था. जब मजदूर दुकान में सोने पहुंचे तो तकिए के नीचे सांप को देखकर उनके होश उड़ गए. वो डर के मारे वहां से भाग गए. 
 
दुकान में काम करने वाले मजदूर ने बताया कि तकिया हटाते ही सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया. उसे देखकर सांसे फूल गईं और मौके से भाग गए. बाद में वन अधिकारी की मदद से कोबरा को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement