Advertisement

जब किन्नरों ने मचाया सड़क पर उत्पात, जमकर की मारपीट, Video में देखें हंगामा

मऊ के थाने में किन्नरों के गुटों के बीच जमकर हाथापाई हुई. घटना के वीडियो सामने आए हैं. पुलिस ने दोनों गुटों को समझाइश देकर मामला शांत कराया. 4 जनपदों के किन्नर अपनी शिकायत लेकर मऊ थाने पहुंचे थे. वहां उन लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था.

किन्नरों के दो गुटों में हुआ विवाद. किन्नरों के दो गुटों में हुआ विवाद.
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

यूपी के मऊ में आज नगर कोतवाली के किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया. किन्नरों ने दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. थाने पहुंचे 4 जनपदों के किन्नरों ने मऊ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे किन्नर सुरेंद्र उर्फ श्वेता के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जबरदस्ती बधाई मांगने का आरोप लगाया है. 

बताया गया कि 4 जनपदों से पहुंचे किन्नरों ने सुरेंद्र उर्फ श्वेता को कोतवाली बुलाने की मांग की थी. पुलिस के बुलान पर जब सुरेंद्र अपने समर्थक किन्नरों के साथ थाने पहुंचे तो दोनों गुटों में जमकर विवाद हो गया और मारपीट भी हुई. किन्नरों के समूह ने कोतवाली के अंदर और बाहर सड़क पर भी जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. पुलिस के समझाने के बाद दोनों गुट कोतवाली से गए. 

Advertisement

मामले पर जानकारी देते हुए जनपद बलिया से किन्नरों को लेकर आई किन्नर माधुरी पांडे ने बताया कि सुरेंद्र हमारा उत्पीड़न कर रहा है. 15 सालों से मऊ किन्नरों, गद्दीदार और बूड़े हो चुके किन्नरों को परेशान कर रहा है. उसकी गुंडई से हम लोग परेशान हैं.

देखें वीडियो...

सुरेंद्र किन्नर नहीं मर्द है

माधुरी ने आगे कहा कि वह किन्नर नहीं मर्द है. हम उसका बहिष्कार कर चुके हैं. उसकी बीवी-बच्चे हैं और वह साड़ी पहनकर सिर्फ कमाने-खाने के लिए किन्नर बना घूमता है. वह कहता है कि तुम लोग हमारे साथ आओ और हम जिसकी खिलाफत करने के लिए कहें उसकी करो.

माधुरी ने आगे का कहना है कि वह चुनाव लड़ रहा है. सरकार के आगे तो हमारी नहीं चलेगी. हमारे पूरे समाज का मन है कि वह यहां से चुनाव नहीं लड़े. हम लोग उसके खिलाफ हैं. मऊ शहर के लोगों से मेरा हाथ जोड़कर कहना है कि कोई भी हिंदू, मुसलमान सुरेंद्र को वोट नहीं दे. हमारी तरफ से एक आतंकवादी है 

Advertisement

कोतवाली पहुंचे थे मऊ सिटी सीओ

किन्नरों के बीच मारपीट और हंगामे की खबर मिलते ही मऊ सिटी सीओ धनंजय मिश्रा कोतवाली पहुंचे थे उन्होंने बताया था कि किन्नर समुदाय के दो पक्ष यहां पर आए हुए थे. जजमानी (पैसे मांगने) और सुरेंद्र नाम के किन्नर द्वारा चुनाव लड़ने का दूसरे गुट का किन्नर विरोध कर रहे थे. इन्हीं बातों को लेकर उनके बीच में विवाद हुआ था. बाद में दोनों गुटों को समझा कर वापस भिजवा दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement