Advertisement

'कुमार विश्वास को किसी के निजी जीवन पर बोलने का अधिकार नहीं है...', क्यों नाराज हुए अमेठी सांसद?

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'ऐसे बयानों से विश्वास का कद कम होता है...उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मैं उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करता. उन्होंने राजस्थान में भी इसी तरह के विवादित बयान दिए थे.

किशोरी लाल शर्मा- फाइल फोटो किशोरी लाल शर्मा- फाइल फोटो
aajtak.in
  • अमेठी,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को कवि कुमार विश्वास पर बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान पर की गई उनकी हालिया टिप्पणियों के लिए निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है.

हाल ही में मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में विश्वास ने सैफ या करीना का नाम लिए बिना उन्हें अपने बेटे का नाम एक 'आक्रमणकारी' के नाम पर रखने पर सवाल उठाया. पिछले साल दिसंबर में भी विश्वास ने विवाद खड़ा किया था, जब उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी एक्ट्रेस बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उनकी अंतरधार्मिक शादी का जिक्र किया था.

Advertisement

अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्वास एक महान कवि हैं, लेकिन उन्हें किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

'ऐसे बयानों से विश्वास का कद कम होता है'
कांग्रेस सांसद ने कहा, 'ऐसे बयानों से विश्वास का कद कम होता है...उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मैं उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करता. उन्होंने राजस्थान में भी इसी तरह के विवादित बयान दिए थे. केवल वही जानते हैं कि उन्हें क्या परेशान कर रहा है.' 

उन्होंने कहा, 'विश्वास ऐसी टिप्पणियां तभी करते हैं, जब उनका कोई इरादा होता है. इसलिए (खान के खिलाफ) ऐसा बयान देने के पीछे उनका कोई इरादा रहा होगा.' अपने दौरे के दौरान शर्मा ने पार्टी कार्यालय आए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उन्हें अमेठी की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कुछ जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल भी बांटे. 

Advertisement

शर्मा ने कहा, 'सेवा कांग्रेस की परंपरा रही है, जो गांधी परिवार की प्रेरणा से अमेठी और रायबरेली में जारी है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है, यह परंपरा आज भी जारी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement