Advertisement

पिता की रैली में बम अटैक से गई थी जान, गोरखपुर के बांसगांव से चार बार के सांसद कमलेश पासवान मोदी 3.0 कैबिनेट में बने मंत्री

Kamlesh Paswan Oath ceremony: बांसगांव लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार चुनाव जीते कमलेश पासवान को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. पासवान को यूपी में बड़े दलित चेहरे के तौर पहचाना जाता है. वे बांसगांव लोकसभा सीट से 2009 से लगातार जीत रहे हैं.

4 बार के सांसद कमलेश पासवान 4 बार के सांसद कमलेश पासवान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

उत्तर प्रदेश की बांसगांव लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार चुनाव जीते कमलेश पासवान को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. पासवान को यूपी में बड़े दलित चेहरे के तौर पहचाना जाता है. वे बांसगांव लोकसभा सीट से 2009 से लगातार जीत रहे हैं. उनकी मां सुभावती पासवान भी पूर्व में सांसद रह चुकी हैं. 
 
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, 47 साल के कमलेश पासवान ने बीए तक की पढ़ाई की है. पासवान ने अपनी कुल संपत्ति 36,18,30,259 रुपये बताई है. इसके अलावा एक कार भी उनके पास है. 39,05,000 रुपये कीमत के सोने के आभूषणों का जिक्र भी उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में किया है. उनके खिलाफ 7 मुकदमें भी दर्ज हैं. 

Advertisement

बांसगांव से कमलेश पासवान 2009, 2014 और 2019 का चुनाव जीत चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में पासवान ने 3150 वोटों से जीत हासिल की है. इस चुनाव में कमलेश पासवान को 428693 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के सदल प्रसाद को 425543 मत प्राप्त हुए.

बम अटैक से गई थी पिता की जान

बता दें कि कमलेश पासवान के पिता ओम प्रकाश पासवान भी बड़े नेता थे. 1996 में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उनपर बम से हमला कर दिया गया था. इस हमले में उनकी मौत हो गई थी. लोकसभा में बोलते हुए कमलेश ने कहा था कि "पिता को खोने का दर्द क्या होता है मैं जानता हूं, मेरे पिता का भी कत्ल हुआ था."

गौरतलब है कि कमलेश पासवान 2002 में बांसगांव निर्वाचन क्षेत्र से ही विधायक भी चुने जा चुके हैं. सांसद बनने के बाद कमलेश के छोटे भाई विमलेश पासवान बांसगांव सीट से बीजेपी के दूसरी बार विधायक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement