Advertisement

विवादों में पहले भी रही हैं DM नेहा जैन, कानपुर अग्निकांड में भी सामने आ रहा है नाम

कानपुर अग्निकांड में कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का नाम चर्चा में है. इन्हीं के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. मगर, झोपड़ी हटाने के दौरान लगी आग में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. डीएम नेहा जैन का नाम पहले भी विवादों में रहा है. जानिए नेहा जैन के बारे में पूरी जानकारी.

कानपुर देहात डीएम नेहा जैन (फाइल फोटो). कानपुर देहात डीएम नेहा जैन (फाइल फोटो).
संतोष शर्मा
  • कानपुर,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

कानपुर देहात में रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में 14 जनवरी को कृष्ण गोपाल दीक्षित के यहां तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान कृष्ण गोपाल की झोपड़ी पर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया.

झोपड़ी का छप्पर गिराते समय उसमें आग लग गई. अंदर मौजूद कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला और उनकी 23 साल की बेटी नेहा की आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कृष्ण गोपाल भी गंभीर रूप से झुलस गए थे.

Advertisement

इस मामले में कई अधिकारियों पर गाज गिरी है. वहीं, कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन ( DM Neha Jain) के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई उनका नाम भी चर्चा में है. आगे हम आपको बता रहे हैं कि कौन हैं कानपुर देहात डीएम नेहा जैन...

2014 बैच की आईएएस अफसर हैं नेहा जैन

  • कानपुर अग्निकांड में कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन का नाम आ रहा है. वह 2014 बैच की आईएएस अफसर हैं.
  • ट्रेनिंग के दौरान मई 2015 से अक्टूबर 2016 तक वह आगरा में तैनात रही थीं.
  • अक्टूबर 2016 से अप्रैल 2018 तक लखनऊ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहीं. 
  • अप्रैल 2018 से दिसंबर 2020 तक फिरोजाबाद के सीडीओ के रूप में काम किया. 
  • दिसंबर 2020 में नेहा जैन यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर में एसीईओ बनीं. 
  • 14 अप्रैल 2022 से वह कानपुर देहात के डीएम के रूप में काम कर रही हैं.

पहले भी विवादों में रही हैं आईएएस नेहा जैन

Advertisement

12 दिसंबर को पुलिस कस्टडी में मौत का शिकार हुए व्यापारी बलवंत के मामले में भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने डीएम से कड़ी नाराजगी जताई थी. उनकी प्रशासिनक व्यवस्था पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए थे. डीएम पर सांसद ने आरोप लगाया था कि व्यवस्था पर उनका नियंत्रण नहीं है.

इसके बाद कानपुर देहात महोत्सव में लगाई गई होर्डिंग में सीएम और पीएम की फोटो न लगाने को लेकर उन पर सवाल उठाए गए थे. राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इस पर डीएम को कठघरे में खड़ा किया था. 

कानपुर देहात महोत्सव के आखिरी दिन डीएम नेहा जैन ने मंच पर कैलाश खेर के गाने पर डांस किया था. उनका यह वीडियो वायरल हुआ था. तब भी उनका नाम चर्चा में रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement