Advertisement

'कुलदीप मेंटल है, उसे फंसाया जा रहा...', बरेली सीरियल किलर के सौतेले भाई का बयान, कहा- मनगढ़ंत कहानी बनाई जा रही

Bareilly Serial Killer: आरोपी साइको किलर कुलदीप के सौतेले भाई राजकुमार ने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. मनगढ़ंत कहानी बनाई जा रही है. सबको पता है कि वो (कुलदीप) मेंटल है. हम लोगों की बातों पर नहीं विश्वास तो आसपास के गांववालों से पूछ लीजिए.

बरेली: हत्यारोपी कुलदीप गंगवार बरेली: हत्यारोपी कुलदीप गंगवार
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

बरेली सीरियल किलिंग मामले में पुलिस ने कुलदीप गंगवार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि कुलदीप ने ही एक के बाद एक 6 महिलाओं की हत्या की थी. क्योंकि, वह घरेलू कारणों से महिलाओं से नफरत करने लगा था. इसलिए हर आती-जाती महिला को वह टारगेट पर ले लेता था. लेकिन पुलिस की इस थ्योरी पर कुलदीप के भाई, पिता और मां (सौतेली) सवाल उठा रहे हैं. 

Advertisement

परिजनों ने आरोपी साइको किलर कुलदीप को निर्दोष बताया है. कुलदीप के सौतेले भाई राजकुमार ने कहा कि उसे फंसाया जा रहा है. मनगढ़ंत कहानी बनाई जा रही है. सबको पता है कि वो (कुलदीप) मेंटल है. हम लोगों की बातों पर नहीं विश्वास तो पड़ोस के या आसपास के गांववालों से पूछ लीजिए. हमारे घर में उसको लेकर कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ. मां से विवाद की कहानी भी फर्जी है. 

बकौल राजकुमार- हमारी मांग है कि सरकार इस केस की फिर से छानबीन करवाए. उसकी (कुलदीप) दिमागी हालत ठीक नहीं है. मेरी कभी उससे लड़ाई नहीं हुई. मां के जुल्म के बाद किलर बनने की बात भी गलत है. इन सबकी जांच करवाई जाए, सब साफ हो जाएगा. 

कुलदीप की सौतेली मां का बयान 

वहीं, हत्यारोपी कुलदीप की सौतेली मां नत्थू देवी ने भी आरोपों को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि कुलदीप एक बिच्छू भी नहीं मार सकता क्योंकि वह जन्म से ही पागल है. भला ऐसा कैसे कर सकता है. परिवार में भी कभी कोई अनबन नहीं हुई. कभी किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं हुआ. गांव में भी किसी भी महिला के साथ कोई गलत हरकत नहीं की. कभी भी घर में मां-बेटे के बीच मनमुटाव नहीं हुआ, जो पुलिस कह रही है. 

Advertisement

कुलदीप के पिता ने क्या कहा? 

बेटे पर लगे आरोपों पर कुलदीप गंगवार के पिता बाबूलाल ने कहा कि कुलदीप अपनी सौतेली मां की वजह से कुंठित हुआ था, ये सब बातें गलत हैं. वह जन्म से ही पागल है और निर्दोष है. उसपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. पुलिस बेटे को फंसा रही है. 

बाबूलाल के मुताबिक, उनकी पहली पत्नी गांव से दूर रह रही थी और कभी भी लौटकर ससुराल नहीं आई. जिसके बाद दूसरी शादी रचाई. कुलदीप का अपनी दूसरी मां से कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. वह अपनी सौतेली मां के साथ अच्छा व्यवहार करता था और साथ बैठकर खाना भी खाता था. बाबूलाल ने कहा कि हमें न्याय मिलना चाहिए, मुख्यमंत्री जी से भी मांग करते हैं इसकी जांच होनी चाहिए. 

गौरतलब है कि सीरियल किलर के कच्चे चिट्ठे से सभी दंग हैं. पुलिस का कहना है कि कुलदीप गंगवार नाम का यह साइको किलर अधेड़ उम्र की महिलाओं को अकेले देखकर उन्हें प्रपोज करता था और प्रपोजल ठुकराने पर महिला की जान ले लेता था. वह पहले तो गला दबाकर महिला की हत्या कर देता था और फिर साड़ी से गर्दन में गांठ बांध देता था ताकि जिंदा रहने की कोई गुंजाइश ही नहीं रहे. आरोपी ने अपने कुबूलनामे में कहा है कि उसने 6 महिलाओं को मौत के घाट उतारा है.  

Advertisement

उम्रदराज महिलाओं से क्यों चिढ़ता था किलर?

पुलिस का कहना है कि आरोपी कुलदीप नशे का आदी था. उसकी निजी जिंदगी में भी काफी उथल-पुथल थी. उसकी मां की मौत के बाद सौतेली मां घर में आई, जिसने कथित तौर पर उसे काफी परेशान किया, जिससे वो महिलाओं से चिढ़ने लगा था. उसकी शादीशुदा जिंदगी भी ठीक नहीं रही. पत्नी छोड़कर चली गई थी. 

आरोपी को पकड़ने के लिए बनी थीं 22 टीमें 

इस साइको किलर को गिरफ्तार करने के लिए 'ऑपरेशन तलाश' चलाया गया था, जिसमें 22 टीमों का गठन किया गया और 25 किलोमीटर के एरिया में इस ऑपरेशन को चलाया गया. इसके लिए 600 से ज्यादा नए कैमरे इंस्टॉल किए गए और 1500 पुराने सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई. डेढ़ लाख से अधिक मोबाइल का डेटा निकालकर सर्विलांस पर लगाया गया तब कहीं जाकर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement