Advertisement

कुशीनगर में जाली नोटों के तस्करी का पर्दाफाश, मास्टमाइंड सपा नेता सहित 10 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. मामले में पुलिस ने सामाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कुशीनगर में जाली नोटों के साथ गिरफ्तार सपा नेता सहित 10 आरोपी कुशीनगर में जाली नोटों के साथ गिरफ्तार सपा नेता सहित 10 आरोपी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. जहां से जाली नोटों की तस्करी में समाजवादी पार्टी के नेता सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.जानकारी के मुताबिक सामाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव रफी खान उर्फ बबलू गैंग का मास्टरमाइंड है. रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का नेटवर्क था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में नशीले सामान की तस्करी नॉन कॉग्निजेबल क्राइम, हो सकती है आजीवन जेल की सजा

4 अभी भी फरार

पकड़े गए 10 आरोपियों में नौशाद खान भी समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है. पकड़े गए सभी 10 आरोपियों की पहचान औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, हाशिम खान, और सिराज हशमती के रूप में की गई है.

मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बिहार के सिवान का रहने वाला जितेंद्र यादव और गोपालगंज का मनीष कुमार व कमरुद्दीन समेत 4 अभी भी फरार हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके, इसके लिए गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने दावा करते हुए कहा कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ड्रग तस्करी, जेल में नेटवर्क और विदेश यात्राएं... ऐसे पकड़ा गया पंजाब का कुख्यात ड्रग इंस्पेक्टर, 1 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद

5.62 लाख नकली नोट भी बरामद

पुलिस के मुताबिक स्कैनर और प्रिंटर की मदद से समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रफ़ीक खान उर्फ बबलू की सरपरस्ती में ही जाली नोट का कारोबार नेपाल के रास्ते किया जाता था.

कुशीनगर के तमकुहीराज थानाक्षेत्र से पुलिस ने 5.62 लाख के नकली नोट, 1.10लाख के असली नोट और 3000 नेपाली मुद्रा के साथ 10 देसी तमंचा, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम समेत 26 फर्जी दस्तावेजों पर खरीदे गए सिम भी बरामद किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement