Advertisement

लखीमपुर: 'शराब पिए थे विधायक योगेश वर्मा, मेरे साथ बदतमीजी की', जिसने बीजेपी MLA को पीटा, उसकी पत्नी ने क्या बताया

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक को पीटने वाले बार काउंसिल के अध्यक्ष की पत्नी ने आरोप लगाया है कि विधायक शराब के नशे में थे और उन्होंने उनके साथ बदतमीजी भी की. इस मामले को लेकर विधायक ने भी सफाई दी है.

MLA योगेश वर्मा को पीटने वाले वकील की पत्नी ने क्या बताया? MLA योगेश वर्मा को पीटने वाले वकील की पत्नी ने क्या बताया?
aajtak.in
  • लखीमपुर खीरी,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बीजेपी विधायक को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने पीटा था, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह ने आरोप लगाया है कि विधायक योगेश शर्मा शराब पिए हुए थे और उन्होंने मुझे धक्का दिया. उन्होंने बताया कि वो बीजेपी महिला मोर्चा की जिला प्रभारी हैं और अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष रह चुकी हैं. 

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए पुष्पा सिंह ने घटना के बारे में बताते हुए कहा, करीब 11.30 बजे हम पर्चा लेने गए थे. उधर से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा शराब पिए हुए आ रहे थे. पूरा प्रशासन देख रहा था कि वो शराब पी-पीकर गिर-गिर पड़ रहे थे. मेरे साथ ज्योति शुक्ला थीं. मैं पर्चा लेकर जैसे ही बाहर निकली, उनके साथ दो-तीन लोग थे. एक सोनू सिंह अभिषेक और दूसरा हेमू गुप्ता था. जैसे ही हम निकले तो मेरा पर्चा छीन लिया. फिर ज्योति शुक्ला को धकेल दिया. जब वो गिर गईं तो मैंने उन्हें उठाया. उस समय कोई नहीं था, प्रशासन था वहां. 

पुष्पा सिंह ने कहा कि मैं महिला हूं. समाज की सेवा करती हूं. बीजेपी की पूर्व उपाध्यक्ष रही हूं, जिला पंचायत सदस्य रही, ब्लॉक प्रमुख रही, कोऑपरेटिव चेयरमैन रही. इस समय महिला मोर्चा की जिला प्रभारी हूं. मैं खुद आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हूं. मैं पूरे नवरात्रि का व्रत हूं. अगर झूठ बोलूं तो या तो वो मर जाए या मैं मर जाऊं. जब विधायक ने मुझे धकेला तो मैंने भी धकेला. तब तक ज्योति शुक्ला ने मेरे पति को कॉल कर दिया कि बदतमीजी कर रहे हैं. मैंने भी बदतमीजी की. तब तक मेरे पति आए और फिर थोड़ी बहुत बातचीत हुई.

Advertisement

 

वकील की पत्नी हो गईं भावुक

बीजेपी विधायक योगेश वर्मा पर आरोप लगाते हुए वकील की पत्नी भावुक हो गईं, उन्होंने कहा कि मैं फिर से कहना चाहती हूं कि पूरा नगर असुरक्षित महसूस करता है ऐसे कृत्य से, ऐसे व्यक्ति से. अभी थोड़े दिन पहले ही राष्ट्रीय सम्मेलन हमारे जिले में हुआ था करीब सात दिन पहले. विधायक ने दारू पीकर जो तांडव किया है, उसे पूरा देश जान रहा है और कहा- मैं दरुआ हूं. मैं दरुआ हूं.

ऐसे विधायक को दंड दे बीजेपी: पुष्पा सिंह

बीजेपी महिला मोर्चा की नेता पुष्पा सिंह ने कहा कि मैं चाहती हूं कि हम महिलाएं भी आधी आबादी हैं. हम लोग भी वोट देते हैं. हम लोग भी समाज में निकलते हैं. हमारे योगी जी के राज में महिलाएं स्वच्छंद निकलती हैं और बात करती हैं, लेकिन ऐसा विधायक कभी नहीं आना चाहिए, जो महिलाओं का अपमान करने के लिए ही निकला है. बीजेपी से हाथ जोड़कर निवेदन कर रही हूं कि ऐसे विधायक को सख्त दंड दे. 2017 और 2022 के चुनावों में मैंने विधायक के लिए प्रचार किया. मैं महिला मोर्चा की प्रभारी हूं, जब खुद अपना सम्मान नहीं बचा सकती हूं तो दूसरी महिलाओं को कैसे बचाऊंगी.

लखीमपुर में BJP विधायक योगेश वर्मा को पीटा... पुलिस के सामने जड़ा थप्पड़, फिर कॉलर पकड़कर खींचा, VIDEO VIRAL

Advertisement

विधायक योगेश वर्मा ने शराब को लेकर दी सफाई

वहीं शराब पीने के आरोप पर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि शराब पीने की बात बिलकुल गलत है. मेरी जांच करवा ली जाए. अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव है. बीजेपी कार्यकर्ता पर्चा लेने आए थे. इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई. पहले हमारे व्यापार मंडल के नेता से मारपीट हुई, फिर उनका पर्चा फाड़ दिया गया. सूचना पाकर जब मैं उनको देखने के लिए आया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर भी हाथ छोड़ दिया. उन्होंने (अवधेश सिंह) मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है, इसका उनको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वकील अवधेश सिंह ने जिंदगी भर दलाली की है, उसके अलावा कुछ नहीं किया.

'भला विधायक को कौन मार सकता है', लखीमपुर में सरेआम MLA योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ने वाले अवधेश सिंह ने क्या कहा?

क्या थी पूरी घटना? 

लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार से तनातनी और आरोप-प्रत्यारोप चल रहे थे. बुधवार सुबह जब दोनों पक्षों के लोग बैंक के सामने जुटे तो कहासुनी मारपीट में बदल गई. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी के सदर विधायक योगेश वर्मा को पुलिस के सामने थप्पड़ जड़ दिया. बीजेपी विधायक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव टाल दिए गए हैं. 

Advertisement

'हिंसा को जन्म देता है अन्याय', लखीमपुर में BJP विधायक की पिटाई पर बोले अखिलेश यादव

अखिलेश ने इस घटना पर क्या कहा? 

बीजेपी विधायक की पिटाई की घटना पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है. कोऑपरेटिव चुनाव में विधायक द्वारा की गई धांधली से क्रोधित हुए लोगों द्वारा जो शारीरिक गतिविधि (मारपीट) की गई है वो चर्चा का विषय बन गई है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है. वैसे भी चुनाव में धांधली बीजेपी की रणनीति बन गई है, जो बेहद निंदनीय है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement