Advertisement

'मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है, इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा', थप्पड़ कांड पर बोले लखीमपुर BJP विधायक योगेश वर्मा

Lakhimpur MLA Yogesh Verma: लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सरेआम मारपीट की. थप्पड़ कांड की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

लखीमपुर: विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट लखीमपुर: विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट
aajtak.in
  • लखीमपुर खीरी,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सदर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा के साथ सरेआम मारपीट हो गई. बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बीजेपी विधायक को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद अवधेश सिंह के साथ मौजूद अन्य लोग भी विधायक पर टूट पड़े. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कराया. यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गई है. इसको लेकर विधायक योगेश वर्मा का बयान सामने आया है. 

Advertisement

बीजेपी विधायक ने कही ये बात 

लखीमपुर से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि अर्बन कॉपरेटिव बैंक का चुनाव है, बीजेपी कार्यकर्ता पर्चा लेने आए थे. इस दौरान उनके साथ अभद्रता की गई. पहले व्यापार मंडल के नेता राजू अग्रवाल से मारपीट हुई, फिर उनका पर्चा फाड़ दिया गया. सूचना पाकर जब मैं उनको देखने के लिए आया तो वकील अवधेश सिंह ने मेरे ऊपर भी हाथ छोड़ दिया.  


 
बकौल बीजेपी विधायक- उन्होंने (अवधेश सिंह) मेरे गिरेबान पर हाथ डाला है, इसका उनको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वकील अवधेश सिंह ने जिंदगी भर दलाली की है, उसके अलावा कुछ नहीं किया. मेरे साथ घटना होने के बाद प्रशासन एक्टिव हुआ. ये कैसा निष्पक्ष चुनाव हो रहा है. अवधेश और उसके लोगों द्वारा बीजेपी वर्कर के साथ अन्य उम्मीदवारों के भी पर्चे फाड़े जा रहे हैं. 

Advertisement

अवधेश सिंह की पत्नी ने लगाए विधायक पर आरोप

वहीं, अवधेश सिंह की ओर से विधायक पक्ष पर मतदाता सूची फाड़ने और मनमानी कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है. अवधेश सिंह की पत्नी पुष्पा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पर्चा लेने गई थी, उस वक्त विधायक शराब पीये हुए थे, उन्होंने अभद्रता की तो मैंने भी जवाब दिया. फिर पति को फोन किया तो वो मौके पर पहुंच गए और विधायक से उनकी कहासुनी हो गई. 

पुष्पा सिंह के मुताबिक, विधायक और उनके लोगों ने पर्चा छीनने की कोशिश की. पुलिस-प्रशासन के सामने घटना हुई. विधायक योगेश वर्मा महिलाओं का अपमान कर रहे थे. बीजेपी उन पर कार्रवाई करे. पूरी विधानसभा उनकी करतूतों से त्रस्त है. 

क्या है पूरा मामला?
 
जानकारी के अनुसार, अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और विधायक योगेश वर्मा के बीच पहले कहासुनी हुई थी. अवधेश सिंह ने विधायक के समर्थकों पर मतदाता सूची फाड़ने का आरोप लगाया था, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद ने तूल पकड़ लिया. इस बीच पुलिसकर्मियों के सामने ही अवधेश सिंह ने विधायक को थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने जमकर हंगामा हुआ और माहौल गर्मा गया.

Advertisement

मामले पर अखिलेश यादव ने क्या कहा?

वहीं, इस घटना पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है. कोऑपरेटिव चुनाव में विधायक द्वारा की गई धांधली से क्रोधित हुए लोगों द्वारा जो शारीरिक गतिविधि (मारपीट) की गई है वो चर्चा का विषय बन गई है. 

अखिलेश ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है. वैसे भी चुनाव में धांधली बीजेपी की रणनीति बन गई है, जो बेहद निंदनीय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement