Advertisement

लखनऊ के होटल में एक कारोबारी ने गोली मारकर किया सुसाइड, गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उठाया कदम

लखीमपुर के रहने वाले एक कारोबारी ने अपनी गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड कर लिया. उसने लखनऊ के एक होटल में खुद को गोली मार ली. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

लखीमपुर के कारोबारी ने लखनऊ के होटल में किया सुसाइड लखीमपुर के कारोबारी ने लखनऊ के होटल में किया सुसाइड
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

लखनऊ के सैरपुर थाना इलाके के होटल ड्रिप इन में एक कारोबारी ने अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा ब्लैकमेलिंग किए जाने से तंग आकर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें कारोबारी ने लिखा है कि अगर मौत के बाद भी इंसाफ नहीं मिला तो आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. 

जानकारी के अनुसार, लखीमपुर के रहने वाले मनोज सोनी पेशे से व्यवसायी थे. उनकी लखीमपुर में दुकान थी, जहां उनकी जान पहचान एक युवती से हुई जोकि सीतापुर की रहने वाली है. युवती ने मनोज का नंबर लिया और उसे नंबर पर कॉल करने लगी. इसके बाद धीरे-धीरे युवती ने मनोज सोनी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और दोनों आपस में करीब आ गए. धीरे-धीरे युवती मनोज से पैसे की मांग करने लगी और पैसा न मिलने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी देती थी. इतना ही नहीं उसने एक बार रेप के आरोप में मनोज को जेल भी भिजवा दिया था.  

Advertisement

लुलु मॉल में हनुमान चालीसा का पाठ, छात्र नेता की हत्या में नाम... जानें कौन है लखनऊ का आदित्य मिश्रा जिसने खुद को मार ली गोली

रेप के मामले में भिजवा दिया था जेल 

गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मनोज लखीमपुर से सीतापुर चला आया था, लेकिन गर्लफ्रेंड ने उसे डराना धमकाना नहीं छोड़ा, यहां तक कि रेप मामले में सीतापुर के पिसावा थाने से मनोज को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया था. मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसके पास एक प्लाट था जिसे उसने 7 लाख रुपये में बेच दिया, लेकिन धीरे-धीरे युवती की मांग बढ़ती गई, जिसके चलते उसने 9 लाख रुपये दिए. जब मानसिक प्रताड़ना की पराकाष्ठा हो गई तो लड़की द्वारा सताए जाने और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर मनोज ने होटल ड्रिप इन के एक कमरे में खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया. 

Advertisement

कनपटी में गोली मारकर किया सुसाइड 

वहीं इस मामले में डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सैरपुर स्थित होटल ड्रिप इन में कमरा नंबर 10 के अंदर एक व्यक्ति ने अपने आप को दाहिने कनपटी पर अवैध 315 बोर के कट्टे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया. जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और जांच पड़ताल की तो पाया कि मृतक का नाम मनोज कुमार सोनी है जोकि लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है. अभिजीत ने बताया कि मृतक के पास से 315 बोर का कट्टा एक जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस मिला है. साथ ही मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. डीसीपी ने आगे बताया कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. पंचायतनामा भराकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement