Advertisement

Lakhimpur: भाभी से संबंध बनाना चाहता था देवर, विरोध पर 2 साल के भतीजे को बांके से काट डाला, फिर थाने पहुंच कर दिया सरेंडर

Lakhimpur Kheri Murder: आरोपी ने मासूम का कत्ल करने के बाद उसके माता-पिता को फोन किया और कहा कि तुम्हारा बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा. इसके बाद वो सीधे थाने पहुंच गया और सरेंडर कर दिया.

गन्ने के खेत से बरामद हुआ बच्चे का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ बच्चे का शव
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी ,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक देवर ने अपनी भाभी के 2 साल बेटे को बांके से काट डाला. मासूम का कत्ल करने के बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया और अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया. वारदात को अंजाम देने के पीछे की जो वजह सामने आई उसे जानकार हर कोई सन्न रह गया. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है, जहां शराब के नशे का आदी अनिल अपनी भाभी पर गलत नजर रखता था. वह उसके साथ जबरन संबंध बनाना चाहता था. जब भाभी ने इसका विरोध किया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि इसका अंजाम बहुत बुरा होगा.  

अगली सुबह अनिल अपने भाई-भाभी के 2 साल के बेटे हिमांशु को टॉफी दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया. मगर करीब 200 मीटर दूर जाने के बाद गन्ने के खेत में हिमांशु की बांके से काटकर हत्या कर दी फिर बांका लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस को सारी बात बता दी. इससे पहले उसने हत्या करने की जानकारी अपने सगे भाई कौशल को भी फोन पर दे दी थी. अनिल ने कहा कि तुम्हारा बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. बच्चे की हत्या की जानकारी होते ही पिता कौशल और मां का रो-रो कर होकर बुरा हाल हो गया. वह लोग भागकर थाने पहुंचे. 

Advertisement

वहीं, थाने में बांका लेकर पहुंचे आरोपी अनिल से 2 साल के भतीजे की हत्या किए जाने की कहानी सुनते ही पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. पुलिस टीम आरोपी को तत्काल गांव से करीब 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में ले गई, जहां बच्चे का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया. 

निघासन क्षेत्र की सीओ महक शर्मा ने बताया कि 24 वर्षीय अनिल ने अपने भतीजे हिमांशु की बांके से हत्या कर दी है. बच्चे का शव चुरा टांडा जंगल से बरामद कर लिया गया है. पंचायत नामा की कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है, जो आरोपी है उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement