Advertisement

'कभी दुपट्टा खींचता है तो कभी बैग...', मनचले से परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने छोड़ दी पढ़ाई, SP से मांगी मदद

लखीमपुर खीरी में सोमवार को 12वीं की छात्रा एसपी से मिलने पहुंची. उसने बताया कि एक मनचला उसे कई दिनों से परेशान कर रहा है. राह चलते उसके साथ छेड़छाड़ करता है. पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई. लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते छात्रा ने परेशान होकर स्कूल जाना ही छोड़ दिया. एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. पुलिस को आदेश दिया कि मनचले को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. आरोपी मनचला अब जेल में बंद है.

पीड़ित छात्रा ने एसपी को बताई थी परेशानी. पीड़ित छात्रा ने एसपी को बताई थी परेशानी.
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 12वीं की छात्रा ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि एक मनचला उसे रोज परेशान करता था. स्कूल आने और जाने के वक्त मनचला उसका पीछा करता. कभी उसे देख कमेंट पास करता. कभी उसका दुपट्टा खींचता तो कभी बैग. यहां तक कि कई बार उसने छात्रा को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की.

Advertisement

छात्रा का आरोप है कि उसने कई बार इसकी शिकायत पुलिस से की. लेकिन उन्होंने उसकी न तो कोई FIR लिखी और न ही मनचले के खिलाफ कोई कार्रवाई की. परेशान होकर छात्रा ने अपनी पढ़ाई ही छोड़ दी. लेकिन कुछ दिन बाद छात्रा को लगने लगा कि आखिर उस मनचले के कारण वो क्यों अपनी पढ़ाई छोड़े.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
इसलिए छात्रा ने फैसला लिया कि वह स्कूल जाएगी और मनचले की शिकायत अब सीधे SP से करेगी. छात्रा ने सोमवार को जब SP को अपने साथ हुई उन हरकतों के बारे में बताया तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इस मामले में FIR दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दे डाले. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement

कई दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था अर्जुन
एसपी नैपाल सिंह के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय की एक लड़की उनके पास अपनी शिकायत लेकर आई थी. उसने बताया कि वो 12वीं की छात्रा है. अर्जुन नाम का एक मनचला उसे कई दिन से परेशान कर रहा था. जब वो स्कूल जाने के लिए घर से निकलती तो अर्जुन उसका पीछा करता. इस दौरान वह उसे काफी परेशान करता. कभी उसका दुपट्टा खींचता तो कभी बैग. उसने कई बार जबरदस्ती छात्रा को अपनी गाड़ी में बैठाने की भी कोशिश की.

उन्होंने बताया कि लड़की ने अर्जुन से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ दी. लेकिन वह स्कूल जाना चाहती है. मनचला दोबारा उसे परेशान न करे. इसलिए उसने हमारे पास शिकायत दी. लड़की की तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिर उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement