Advertisement

लखीमपुर में IG जहां कर रहे थे गश्त, उससे चंद कदम दूर छात्र की गोली मारकर हत्या- Video

लखीमपुर खीरी जिले में बदमाशों ने बीच चौराहे पर दौड़ाकर एक छात्र को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सबसे बड़ी बात यह घटना कानून व्यवस्था को लेकर आईजी प्रशांत कुमार जहां गश्त कर रहे थे, वहां से कुछ ही दूर पर हुई.

लखीमपुर में छात्र की गोली मारकर हत्या लखीमपुर में छात्र की गोली मारकर हत्या
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

लखीमपुर खीरी जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम हत्या की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रविवार को बाइक सवार दबंगों ने शहर के बीचों-बीच चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने एक स्कूटी सवार छात्र को दौड़ाकर गोली मार दी. जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

बताया जाता है कि थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में मिश्राना पुलिस चौकी के करीब बीच चौराहे पर दबंगों ने स्कूटी सवार 17 वर्षीय अमोघ सेठ को बीच सड़क पर दौड़ाकर एक दुकान के अंदर घुसकर गोली मार दी. जिससे अमोघ सेठ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी के हाथ में गोली लगी है. जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया.

बीच चौराहे पर दौड़ाकर मारी गई गोली

पुलिस छानबीन में पता चला है कि 17 वर्षीय छात्र को बीच सड़क पर दौड़ाकर गोली मारने वाले आरोपी अनमोल पूरी उर्फ बाला अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर पोस्ट में लिखना था कि थिंक लाइक ए गैंगस्टर और अक्सर गुंडे की पोस्ट पोस्ट किया करता था. जिस वक्त शहर के बीचों-बीच दबंगों ने छात्र को दौड़ाकर गोली मारी थी, उसी वक्त चंद कदम दूर लखनऊ जोन के आईजी प्रशांत कुमार लखीमपुर में आगामी होने वाले होली और ईद जैसे त्योहारों के मद्देनजर शहर में गश्त कर रहे थे.

Advertisement

शहर के बीचो-बीच दबंगों द्वारा छात्र को दौड़ाकर गोली मारने की घटना घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे स्कूटी सवार छात्र को बाइक सवार दबंग दौड़ाते हुए आते हैं और एक दुकान के अंदर घुसकर गोली मार कर मौके से भागकर फरार हो जाते हैं.

घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद बोले कि अभी हम लोग यहां से निकल रहे थे तो भगदड़ मच गई. एक लड़के को गोली लगी थी फिर यहां पर कोई नहीं आया लेकिन कुछ देर बाद उनके परिजन आकर डेड बॉडी को यहां से ले गए. मौके पर पुलिस वाले बहुत देर में पहुंचे हैं. यहां व्यवस्था बहुत खराब है. घटना के बारे में मृतक के मामा ने बताया कि मृतक मेरा भांजा है. अभी मेरे पास घर से फोन आया कि भांजे को गोली मार दी गई है. जिसके बाद हम यहां पहुंचे.

मुझे लड़कों ने बताया कि घड़ी रोड के कुछ लड़के हैं, जो बुलेट से आए थे. लड़कों ने पहले भांजे को बुलाया. फिर चौराहे पर गोली  मार दी. जिले में पुलिस प्रशासन फेल हो चुका है. यहां पर जितने भी कैमरे लगे हैं, सब काम नहीं करते हैं. मुझे जो कुछ भी कहना था, बता दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

आरोपी इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालता था

आरोपी युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने के मामले पर मृतक छात्र के मित्र रवि मिश्रा बोले कि यह लड़का है. आपस में लड़ाई होती है. दूसरी बात है कि पुलिस प्रशासन अगर सही से कम करें तो कोई गुंडा बन भी नहीं सकता है. सबसे बड़ी बात यह है कि आजकल का हर लड़का लाइव आता है. सबको गुंडा बनना है. कोई अच्छा नहीं बनना चाहता है. मेरे बेटे को गोली मारने वाला अपने इंस्टाग्राम पर लिखता है 'थिंक लाइक ए गैंगस्टर'. गुंडा बनने की ट्रेनिंग ले रहा था और बन गया. क्या बताया जाए आज गोली मार दी गई. इससे पहले की बात तो हमें नहीं मालूम.

हमारी गवर्नमेंट को देखना चाहिए कि क्या चल रहा है, क्या नहीं चल रहा है. वेब सीरीज पर ओपनली दिखाएंगे तो हर आदमी गुंडा बनेगा. आजकल के लड़के तमंचा के साथ रील डाल रहे हैं. पुलिस को इन सबकी निगरानी रखनी चाहिए. घटना पर लखनऊ जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने बताया कि अभी तक जो जानकारी आई है कि एक लड़का है, जो इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करता है. लड़के का नाम अनमोल बताया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement