Advertisement

कंकाल के पास मिली चीजें देख युवक बोला- ये मेरी बीवी है

लखीमपुर खीरी के कोटरी गांव में मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों को गन्ने के खेत में मानव कंकाल मिला. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. वहीं, एक ग्रामीण का कहना है कि यह कंकाल उसकी बीवी का है, जो कि दो महीने पहले लापता हो गई थी.

कंकाल के पास मिली चूड़ियां और कपड़े. कंकाल के पास मिली चूड़ियां और कपड़े.
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. मामला नीमगांव थाना क्षेत्र के कोटरी गांव का है. मंगलवार की सुबह यहां कुछ गांव वालों ने गन्ने के खेत में मानव कंकाल देखा तो उनके होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव कंकाल के अवशेषों को एकत्रित करके जांच के लिए भिजवाया.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ, मानव कंकाल मिलने की खबर मिलने की खबर पूरे गांव में फैली तो कई ग्रामीण भी वहां आ पहुंचे. मानव कंकाल के पास मिली चूड़ियों, चप्पल और अंडर गारमेंट्स को देख एक ग्रामीण ने कहा कि ये उसकी पत्नी का कंकाल है.

भोजराम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 2 महीने पहले लापता हो गई थी. ये चूड़ियां, चप्पल और, अंडर गारमेंट्स उसकी बीवी के ही हैं. फिलहाल पुलिस ने कंकाल के अवशेषों को डीएनए जांच के लिए भिजवा दिया है. रिपोर्ट आने पर ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि यह कंकाल भोजराम की बीवी का है या नहीं.

दो दिन पहले भी मिले थे कंकाल के कुछ अवशेष
वहीं, मिताली क्षेत्र के सीओ सुबोध जयसवाल ने बताया कि दो दिन पहले भी गन्ने के खेत से ऐसे ही कुछ कंकाल के अवशेष मिले थे. अब दोबारा कुछ अवशेष मिले हैं. अवशेषों को जांच के लिए भेजा गया है. पता लगाया जा रहा है कि अवशेष एक ही इंसान के हैं या अलग-अलग इंसानों के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement