Advertisement

UP: लखीमपुर खीरी पुलिस ने 4 साल के बच्चे पर संगीन धाराओं में दर्ज किया केस, बकरी चराने को लेकर हुआ था विवाद,

बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी पुलिस ने 4 साल के बच्चे पर बलवा और मारपीट जैसी संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सीओ सिटी ने कहा है कि नाबालिग बच्चे का नाम FIR से निकाल दिया जाएगा.

पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा परिवार. पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंचा परिवार.
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

UP News: लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस के अजब गजब कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले जिला पुलिस ने चार साल पहले मर चुके एक बुजुर्ग पर हथियार की नोंक पर प्लाट कब्जाने का केस दर्ज कर डाला था और अब बकरी चराने को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट मामले में 4 साल के मासूम बच्चे पर मारपीट और बलवा जैसे संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. 

Advertisement

खीरी थाना इलाके के सोंठपुर गांव के रहने वाले कृष्णपाल का अपने पड़ोसियों से बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया था. दूसरे गुट के लोगों ने कृष्णपाल सहित उसकी पत्नी, 11 साल की बेटी सहित उसके 4 वर्षीय बेटे पर बलवा और मारपीट जैसे संगीन धाराओं में केस दर्ज करवा दिया.

सोशल मीडिया पर जैसे ही 4 साल के मासूम बच्चे पर मारपीट, बलवा जैसी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज होने की खबर वायरल हुई, तो लखीमपुर के सीओ संदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस से बच्चे का नाम हटाने के संकेत दिए.

सीओ संदीप सिंह ने बताया कि मामला सामने आया है. चूंकि शिकायती आवेदन जब थाने पर आता है तो उसमें आरोपियों की उम्र का जिक्र नहीं होता है. एप्लीकेशन देने वाला इसकी जानकारी नहीं देता है. एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें बच्चे का नाम भी शामिल है. यह जांच का विषय है. अगर बच्चा घटनाकम में शामिल नहीं है तो उसका नाम एफआईआर से निकाल दिया जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'गांव के लुच्चा हैं...', जानिए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से ऐसा क्यों बोली महिला

ये भी पढ़ें:- निकाय चुनाव में मिली हार के बाद सपा प्रत्याशी फूट-फूटकर रोईं, लगाया ये आरोप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement