Advertisement

पत्नी और बेटी की हत्या कर शख्स ने रची खौफनाक साजिश, सच सामने आया तो सभी हैरान

ललितपुर में सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में आधा दर्जन से अधिक बदमाश घुसे, जिन्होंने एक महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी. साथ ही महिला के पति को पीट-पीटकर घायल कर दिया और लूट को अंजाम दिया. इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मगर, जब सच सामने आया तो लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान रह गई.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • ललितपुर ,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक शख्स ने पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद अपने जुर्म को छुपाने के लिए उसने ऐसी कहानी गढ़ी, जिससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. वहीं जब मामले का खुलासा हुआ तो इलाके के लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान रह गई.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ले में नीरज कुशवाहा (27 साल) नाम का व्यक्ति परिवार के साथ रहता था. घर में पत्नी मनीषा (24 साल) और 1 साल की बेटी थी. सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि नीरज के घर में आधा दर्जन से अधिक बदमाश घुसे, जिन्होंने मनीषा और उसकी मासूम बच्ची की हत्या कर दी.

Advertisement

साथ ही नीरज को गंभीर रूप से घायल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची. घटनास्थल पर जांच पड़ताल के साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाले गए. इस पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा.

इसी बीच महिला के मायके वालों ने नीरज के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई. इसको लेकर पुलिस जांच आगे बढ़ाई तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. पता चला कि नीरज के किसी से अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था.

इसी दौरान उसने बैट से पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही बेटी को भी मार डाला. इसके बाद उसने खुद को भी घायल किया और झूठी कहानी रची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है.

रिपोर्ट- मनीष सोनी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement