Advertisement

'अंजू आखिरी बार शक्ल देख ले... सोनू तो चला, लव यू टाटा-बाय', कहकर युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले बनाया VIDEO

Ghaziabad News: फांसी के फंदे पर झूलने से पहले जोगेंद्र ने पत्नी अंजू के नाम से एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया. इसमें वह कहता है- 'अंजू ये मैसेज तेरे लिए है. लव यू. बाकी आज आखिरी बार शक्ल देख ले. बच्चों को खुश रखना. देख सोनू तो चला...'

शख्स ने सुसाइड से पहले पत्नी के नाम वीडियो बनाया शख्स ने सुसाइड से पहले पत्नी के नाम वीडियो बनाया
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

यूपी के गाजियाबाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौत को गले लगाने से पहले उसने डेढ़ मिनट का वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी के लिए मैसेज छोड़ा है. अपने आखिरी वीडियो में युवक ने पत्नी और ससुरालवालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बता दें कि पूरा मामला कवि नगर क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके गांव का है. मृतक युवक का नाम जोगेंद्र है. उसकी शादी 4 साल पहले बुलंदशहर की अंजू के साथ हुई थी. कुछ समय पहले आपसी विवाद के बाद अंजू पति को बिना बताए अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. इस बीच अंजू के भाई द्वारा जोगेंद्र को कहा गया कि वह अंजू की दूसरी शादी करा देंगे. इन सब बातों से आहत होकर जोगेंद्र ने 23 सितंबर को घर में फांसी लगा ली. 

Advertisement

'अंजू ये मैसेज तेरे लिए है, लव यू, बाय'

फांसी के फंदे पर झूलने से पहले जोगेंद्र ने पत्नी अंजू के नाम से एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया. इसमें वह कहता है- 'अंजू ये मैसेज तेरे लिए है. लव यू. बाकी आज आखिरी बार शक्ल देख ले. तेरे बच्चे ठीक हैं न, खुश रखना उनको. देख सोनू तो चला. तेरी बहन ने कही थी वो तेरा दूसरा ब्याह कराएगी तो अब कर ले. चल बाय-टाटा, अपना ध्यान रखियो. मेरे से जो गलती हुई हो वो माफ कर दियो.'

वीडियो में जोगेंद्र फांसी का फंदा भी दिखाता है. फिर आखिर में वीडियो के बनाने के बाद जोगेंद्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 1 मिनट 45 सेकेंड का उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, घटना में मृतक जोगेंद्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जोगेंद्र की पत्नी और सुसरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में यह मुकद्दमा दर्ज किया है.

Advertisement

मामले में कवि नगर एसीपी के मुताबिक, परिजनों की शिकायत पर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि जोगेंद्र ने 23 सितंबर को फांसी लगाकर सुसाइड किया था, लेकिन वीडियो अब वायरल होने से ये चर्चा का विषय बन गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement