Advertisement

वैलेंटाइन-डे से पहले किया लठ पूजन... मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना का ऐलान- अश्लीलता फैलाई तो होगी पिटाई

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवाओं के लिए मुजफ्फरनगर से सख्त चेतावनी जारी हुई है. क्रांति सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने लठ पूजन करते हुए ऐलान किया है कि यदि कोई युवक-युवती सार्वजनिक स्थानों, होटलों या रेस्टोरेंट में अश्लीलता फैलाते पाए गए तो उनकी लाठियों से पिटाई होगा. संगठन ने शहरभर में टीमें तैनात करने की बात कही है.

क्रांति सेना ने किया लठ पूजन. (Screengrab) क्रांति सेना ने किया लठ पूजन. (Screengrab)
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर ,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन डे को लेकर क्रांति सेना नाम के संगठन ने चेतावनी जारी की है. संगठन की महिला कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से लठ पूजन कर कहा है कि जो 14 फरवरी को होटल, रेस्टोरेंट या सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाते हुए पाए जाएंगे, लाठियों से उनकी पिटाई कर सबक सिखाया जाएगा. चार-चार लोगों की टीम बनाई गई है, जो बस स्टैंड, सिनेमा, प्रकाश चौक और अन्य प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय पर लठ पूजन करते हुए उन युवक युवतियों को चेतावनी दी है, जो वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाते हैं.

संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर कहीं किसी भी रेस्टोरेंट, होटल या फिर सार्वजनिक स्थान पर कोई भी युवक-युवती अश्लीलता फैलाते पकड़े जाते हैं तो कार्यकर्ताओं द्वारा इन लठों से उनकी पिटाई कर सबक सिखाया जाएगा. इसके लिए क्रांति सेना की महिला कार्यकर्ताओं की ये टीम नगर में जगह-जगह मोर्चा संभालेगी.

यह भी पढ़ें: आमिर की बेटी संग नूपुर का रोमांस, वैलेंटाइन डे पर आयरा पर लुटाया प्यार, बोले- I Love You

क्रांति सेना की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने बताया कि क्रांति सेना के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ पूजन किया है. लट्ठों को तेल लगाकर और उनमें कलावा बांधकर और तिलक किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जो भी लड़का-लड़की अश्लीलता फैलाते मिले तो जिस हालत में होंगे, उसी हालत में उन पर लठ बजाएंगे. हम यह संदेश देना चाह रहे हैं कि अश्लीलता न फैलाएं. वैलेंटाइन डे हमारा त्योहार ही नहीं है. हमारी चार-चार टीमें बस स्टैंड, सिनेमा, प्रकाश चौक और होटलों के आसपास रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement