
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ, जिससे वकील आक्रोशित हो गए. वकीलों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद अवध बार एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल का ऐलान किया है.
दरअसल, मामला विभूतिखंड थाने से जुड़ा है. यहां कुछ वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. वकीलों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. इस घटना से वकीलों में भारी नाराजगी फैल गई.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में युवक का सनसनीखेज खुलासा, थाने में युवक बोला- मैंने लड़की को मार डाला, पुलिस जांच में जुटी
अवध बार एसोसिएशन की हड़ताल का ऐलान
घटना के विरोध में अवध बार एसोसिएशन ने सोशल मीडिया (Facebook) पोस्ट के जरिए हड़ताल की घोषणा की. संयुक्त सचिव देवकनंदन ने बताया कि अधिवक्ता मंगलवार को कार्य नहीं करेंगे और इस मुद्दे पर न्याय की मांग करेंगे. संयुक्त सचिव देवकनंदन ने हड़ताल की घोषणा की है.
वहीं, वकीलों की मांग है कि दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. अधिवक्ताओं के साथ पुलिस का व्यवहार सम्मानजनक हो. फिलहाल, पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है.