Advertisement

'शिवपाल का स्वभाव गुंडई का और गुंडई योगी सरकार में संभव नहीं...', बदायूं से BJP प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य का बयान

दरअसल, शिवपाल यादव ने बदायूं डबल मर्डर केस को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने इस हत्याकांड को योगी सरकार की नाकामी बताया था. ऐसे में जब दुर्विजय शाक्य से इसपर सवाल पूछा गया तो वो शिवपाल पर बरस पड़े.

दुर्विजय शाक्य और शिवपाल यादव दुर्विजय शाक्य और शिवपाल यादव
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

यूपी के बदायूं में पिछले दिनों हुई दो बच्चों की हत्या के मामले में फिर से सियासी बयानबाजी देखने को मिली है. इसको लेकर बदायूं लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने सपा नेता शिवपाल यादव पर तीखा हमला बोला है. शाक्य ने कहा कि शिवपाल यादव का स्वभाव गुंडई का है, इसलिए वह गुंडा तत्व को हमेशा संरक्षण देते रहे हैं. शिवपाल सही मायने में गुंडों के ही सरदार हैं. 

Advertisement

दरअसल, शिवपाल यादव ने बदायूं डबल मर्डर केस को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने इस हत्याकांड को योगी सरकार की नाकामी बताया था. ऐसे में जब दुर्विजय शाक्य से इसपर सवाल पूछा गया तो वो शिवपाल पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि गुंडई करने वालों को योगी आदित्यनाथ की सरकार पसंद नहीं है और जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा. क्योंकि इस सरकार में गुंडई नहीं हो सकती है.

यह भी पढ़ें: बदायूं डबल मर्डर केस क्या 2013-14 की तरह पश्चिमी यूपी की राजनीतिक फिजा फिर बदलेगी ? 

वहीं, बदायूं से शिवपाल यादव का टिकट बदलने की चर्चाओं पर बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने कहा कि भतीजे (अखिलेश) ने चाचा (शिवपाल) को फंसा दिया है. चाचा पंजे से निकलना चाह रहे हैं लेकिन भतीजा पंजे को कसता जा रहा है. 

शाक्य ने आगे कहा कि प्रत्याशी बदलने से क्या होगा, दूसरा प्रत्याशी भी तो उनके ही परिवार से आ रहा है. सपा दूसरे युवाओं को टिकट क्यों नहीं देती. पार्टी एक परिवार में सिमट चुकी है और परिवार में लड़ाई जारी है. बदायूं में बीजेपी की तय है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: बदायूं में मंच पर छलक पड़े संघमित्रा मौर्य के आंसू, रोती हुई आईं नजर, पूछने पर बताई ये वजह

दुर्विजय शाक्य ने समाजवादी पार्टी पर कहा कि सब जानते हैं कि उनकी फितरत बूथ लूटने की रही है. लेकिन बीजेपी सरकार में बूथ लूटना हो नहीं सकता, ना ही कभी ऐसा होने दिया जाएगा. 

मालूम हो कि दुर्विजय शाक्य आज संभल जिले स्थित गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement