Advertisement

10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर छाप दिए 500 के नकली नोट... यूट्यूब से सीखी तरकीब, लैपटॉप और प्रिंटर से किया फर्जीवाड़ा

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो शातिरों ने स्टाम्प पेपर पर 500 के नकली नोट (fake currency) छाप डाले. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तरकीब सीखी थी. इनके पास से 10,000 रुपये के नकली नोट, प्रिंटर, लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
विधु शेखर मिश्रा
  • सोनभद्र,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ शातिर लोग यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट (fake currency) छापने के तरीके सीख रहे थे. ये लोग असली नोट जैसे दिखने के लिए ₹10 के स्टांप पेपर का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500-500 रुपये के लगभग 10,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर, लैपटॉप और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

Advertisement

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नकली नोटों का धंधा करने वाले कुछ लोग रामगढ़ बाजार क्षेत्र में मौजूद हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत छापा मारा और मौके पर मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: कलर प्रिंट से बनाया चेक और खाते से निकाल लिए 13 करोड़... फिर बैंक मैनेजर और कैशियर ने किया रिजाइन

पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रमोद मिश्रा निवासी चुर्क थाना, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र और सतीश राय निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने यू-ट्यूब से नकली नोट बनाने का तरीका सीखा. पुलिस का दावा है कि अब तक ये आरोपी लगभग 30,000 रुपये के नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं.

असली नोट जैसा दिखाने के लिए स्टांप पेपर का इस्तेमाल

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नकली नोटों को असली जैसा दिखाने के लिए ₹10 के स्टांप पेपर का उपयोग करते थे. स्टांप पेपर पर नोट छापने से नकली नोट अधिक विश्वसनीय और असली जैसे दिखने लगते थे, जिससे लोग संदेह न कर सकें. इसके अलावा, इन आरोपियों ने नोटों की हूबहू नकल तैयार करने के लिए प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल किया.

Advertisement

सोनभद्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि पुलिस को सुराग मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह के और सदस्य हैं, जो इस अपराध में लिप्त हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement