Advertisement

बस्ती में नमाज पढ़ने जा रहे बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल में हुई मौत

यूपी के बस्ती में एक तेंदुए ने बुजुर्ग की जान ले ली. वृद्ध व्यक्ति जब नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे उसी दौरान उन्हें अकेला देखकर तेंदुए ने हमला कर दिया. बुजुर्ग इस हमले में बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

तेंदुए ने ली बुजुर्ग की जान तेंदुए ने ली बुजुर्ग की जान
संतोष सिंह
  • बस्ती,
  • 26 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज एक तेंदुए के हमले में नमाज पढ़ने गए गांव के एक शख्स की मौत हो गई. तेंदुए के हमले के बाद शख्स को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के कई गांव में पिछले तीन दिनों से तेंदुए ने अपना आतंक मचा रखा है. तेंदुए की वजह से ग्रामीणों में दहशत है. जब महीना डेट गांव के रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग मुनव्वर नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी उन्हें अकेला पाकर तेंदुए ने खेत से निकलकर हमला कर दिया.

Advertisement

मौके पर एक ग्रामीण महिला ने मुनव्वर को खून से लथपथ देखकर गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद मुनव्वर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मुनव्वर के चेहरे, गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर तेंदुए के हमले के निशान साफ तौर पर दिख रहे थे.

गौर थाने की पुलिस और हरैया सर्कल के सीओ ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है और वह अपने घरों में छिपकर रहने को मजबूर हैं. घटना के 18 घंटे बाद भी वन विभाग की टीम ने अभी तक तेंदुए को पकड़ने का कोई उपाय नहीं किया है.

इससे पहले बीते सोमवार की रात को जब गांव के निवासी प्रेम कुमार निराश्रित खेत की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान उसने तेंदुए जैसा जानवर देखा जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी. प्रेम कुमार के बताए हुए स्थान पर ग्रामीण एकत्र होने लगे तो जानवर वहां से भाग गया.

Advertisement

कुछ ही देर बाद साड़ीहिच्छा गांव निवासी राम मिलन ने तेंदुए को देखकर शोर मचाया. शोर सुनकर ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े. तेज आवाज और रोशनी देखकर तेंदुआ वहां से भी भाग गया. 

तेंदुए जैसे जानवर के खौफ से ग्रामीण रातभर जागते रहे और अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर बांधकर रखवाली करते रहे. मंगलवार को भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए और आसपास गन्ने के खेतों सहित झाड़ियों में जानवर की तलाश में लग गए लेकिन सफलता नहीं मिली.

इसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और वन विभाग को सूचना दी. 18 घंटे बीतने के बाद भी वन विभाग और स्थानीय पुलिस तेंदुए को नहीं पकड़ पाई. इसका नतीजा ये हुआ कि आज तेंदुए के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. 

वहीं वन विभाग के रेंज अधिकारी सोनल वर्मा ने कहा, लोग जंगली जानवर की शिकायत करते हैं, हमारी पूरी टीम मौके पर पहुंची है और जंगली जानवर के फुटप्रिंट ले रही है, यह जानवर कौन सा है यह अभी बताना संभव नहीं है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से हम गांव वालों से कहेंगे कि रात में कहीं ना निकले.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement