Advertisement

फूल तोड़ने गए किसान पर तेंदुए का हमला, गर्दन और छाती में गढ़ाए दांत और नाखून

लखनऊ के गांव में तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया. खेत पर पहुंचे किसान पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. तेंदुए के दांत और नाखून किसान के गर्दन और छाती पर गढ़ गए. किसान के शोर मचाने पर तेंदुआ उसे छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नरौना गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमले में किसान की छाती और गर्दन पर तेंदुए के पंजे और दांत से घाव हुए हैं.

गनीमत यह रही कि वह इस हमले में गंभीर घायल होने से बच गया. घटना के बाद से गांव में दहशत है. वहीं, इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुट गई है. घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार को सुबह के वक्त हुई.

दरअसल, काकोरी थाना क्षेत्र के नरौना गांव में रहने वाला किसान खेत पर फूल तोड़ने के लिए निकला था. जब वह खेत पर पहुंचा और अपना काम कर रहा था इसी दौरान उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के दांत और नाखून किसान के गर्दन और छाती पर गढ़ गए. किसान के शोर मचाने पर तेंदुआ उसे छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया.

Advertisement
तेंदुए के हमले में घायल किसान.

तेंदुए के हमले की खबर जैसे ही गांव में फैली तो वहां दहशत का माहौल हो गया. घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी गई. गांव पहुंची वन विभाग की टीम जंगल में तेंदुए की तलाश कर रही है. 

वन विभाग के साथ ही पुलिस की टीम भी जंगल में तेंदुए की खोज में जुटी हुई है. पुलिस ने गांववालों से रात के समय में घर से नहीं निकलने की बात कही है. साथ ही कहा है कि यदि अंधेरे में निकलना पड़े तो सावधानी बरतें.

गाजियाबाद कोर्ट में घुसा था तेंदुआ

इसी साल फरवरी महीने में के गाजियाबाद में कोर्ट परिसर में तेंदुआ घुस गया था. इसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया था. तेंदुए ने कुछ लोगों को हमला कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था. वकील और कोर्ट के स्टाफ ने खुद को कमरों में बंद कर लिया था. बड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement