Advertisement

Greater Noida : अजनारा ली गार्डन सोसाइटी फिर दिखा तेंदुआ, किया जा रहा रेस्क्यू

सात दिन बाद एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में तेंदुआ नजर आया. जंगली जानवर के दिखाई देने के बाद सोसायटी में रहने वाले लोगों में डर का माहौल बन गया. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम सोसायटी में पहुंची हुई है. तेंदुए का रेस्क्यू किया जा रहा है.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में मंगलवार को फिर से तेंदुआ दिखाई दिया. इसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में तेंदुआ नजर आने के बाद से यहां रहने वालों में डर का माहौल पैदा हो गया. लोगों ने तेंदुए की जानकारी वन विभाग को दी.

दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में मंगलवार शाम तेंदुआ दिखाई दिया. इसके पहले भी इसी सोसाइटी के करीब तेंदुए को देखा गया था. जानकारी मिलने के बाद सोसायटी पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू में जुटी हुई हैं. नोएडा के अलावा मेरठ से भी रेस्क्यू टीम बुलाई गई है.

Advertisement

फिलहाल, तेंदुआ टीम की पकड़ से बाहर है. उसके रेस्क्यू के लिए प्रयास जारी हैं. वहीं, सोसायटी के लोग खौफ में हैं. लोगों का कहना है कि हफ्ते भर पहले भी तेंदुआ सोसायटी के करीब दिखाई दिया था.

सात दिन पहले भी दिखा था तेंदुआ

अजनारा ली गार्डन सोसाइटी में 28 दिसंबर को भी तेंदुआ देखा गया था. सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने कहा था कि उन्होंने तेंदुए को देखा है. इसके बाद लोगों को बाहर निकलते वक्त सतर्क रहने की चेतावनी दी गई थी. उन दिन भी वन विभाग की टीम सोसायटी पहुंची थी और तेंदुए की तलाश की गई थी. मगर, टीम को तेंदुआ नहीं मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement