Advertisement

Greater Noida: हाईराइज सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, 20 मिनट तक फंसे रहे बुजुर्ग महिला समेत 4 लोग

Greater Noida: शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसाइटी में लिफ्ट अटक गई. इसमें एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग थे. ये लोग बी-3 टावर में लगी लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे. अचानक झटका लगने के बाद लिफ्ट रुक गई और 2 फ्लोर के बीच में रुक गई. 

ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसे लोग. ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में फंसे लोग.
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

नोएडा, ग्रेटर नोएडा में हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट अटकने के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा की चेरी काउंटी सोसाइटी में सामने आया है. यहां करीब 20 मिनट तक लिफ्ट फंसी रही. इसमें एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग थे, जो कि फंसे रहे. इन लोगों को मेंटेनेंस टीम और सुरक्षा कर्मियों ने जैसे-तैसे बाहर निकाला.

दरअसल, शनिवार सुबह ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसाइटी में लिफ्ट अटक गई. इसमें एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग थे. ये लोग बी-3 टावर में लगी लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे. अचानक झटका लगने के बाद लिफ्ट रुक गई और 2 फ्लोर के बीच में रुक गई. 

Advertisement

लिफ्ट में फंसे लोगों ने अलार्म बजाया और इमरजेंसी बटन दबाया

इससे उसमें फंसे लोग घबरा गए. उन्होंने अलार्म बजाया और इमरजेंसी बटन भी दबाया. इसके बाद मेंटेनेंस टीम और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. लिफ्ट के लॉक को खोलकर लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकला. ये लोग करीब 20 मिनट फंसे रहे. बुजुर्ग महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

लिफ्ट में लगा था ARD सिस्टम यानि ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस

बताया जा रहा है कि लिफ्ट में ARD सिस्टम यानि ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस लगी है. इसकी वजह से पावर जाने के बाद लिफ्ट ऑटोमेटिक पार्क हो जाती है. मगर, लिफ्ट बीच में ही अटक गई. इससे पहले मई में दिल्ली में लिफ्ट अटकने की घटना सामने आई थी. रात करीब 12.30 बजे कनॉट प्लेस में चार लोग लिफ्ट में फंस गए थे. करीब एक घंटे तक फंसे रहने के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.

Advertisement

फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे के बाद चारों को लिफ्ट से बाहर निकला था. दरअसल, फायर ब्रिगेड को कनॉट प्लेस में लिफ्ट में चार लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी. टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement