Advertisement

लग्जरी कार से हो रही थी अंग्रेजी शराब की तस्करी, ड्राई स्टेट बिहार पहुंचाने की थी तैयारी

चंदौली जिले के यूपी- बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने अवैध शराब की 29 पेटियों के साथ तीन पेटी बीयर बरामद की. पुलिस के अनुसार शराब तस्कर ने होंडा सिटी कार में शराब की पेटियों को इसलिए रखा था कि लग्जरी कार समझकर कोई इसे चेक नहीं करेगा और वह आसानी से बॉर्डर पार जाएगा. लेकिन तस्कर पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाया.  

लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी
उदय गुप्ता
  • चंदौली ,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने यूपी- बिहार बॉर्डर पर स्थित सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर इलाके में शराब तस्करी के एक ऐसे मामले का खुलासा किया है. जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने बताया कि चमचमाती होंडा सिटी कार में शराब को छुपाकर बिहार ले जाया जा रहा है. तस्कर के पास से 29 पेटी अलग अलग ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब और तीन पेटी बीयर बरामद हुईं. इन अवैध शराब की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.  

Advertisement

पुलिस के अनुसार शराब तस्कर ने होंडा सिटी कार में शराब की पेटियों को इसलिए रखा था कि लग्जरी कार समझकर कोई इसे चेक नहीं करेगा और वह आसानी से बॉर्डर पार जाएगा. लेकिन तस्कर पुलिस की आंखों में धूल नहीं झोंक पाया. पुलिस अब इस तस्कर से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी कर रही है और उसके लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

लग्जरी कार में पकड़ी 5 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब

बता दें, बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए कई साल बीत गए. लेकिन इस शराबबंदी कानून के लागू होने के साथ ही अन्य प्रदेशों से बिहार में जो शराब की तस्करी का सिलसिला शुरू हुआ था, वह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब, हरियाणा और यूपी से बिहार में शराब की तस्करी का गोरख धंधा करने वाले शराब तस्कर और शराब माफिया लगातार सक्रिय हैं.

Advertisement

पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी

इस मामले पर डिप्टी एसपी रामवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों और शराब तस्करी को रोकने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है. उस दौरान एक होंडा सिटी कार में  29 पेटी अलग अलग ब्रांड की महंगी अंग्रेजी शराब और तीन पेटी बीयर बरामद हुईं. सोनू कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. वह पाटलिपुत्र पटना का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है और अन्य तस्करों के बारे में पता लगाया जा रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement