Advertisement

Chandauli: नए साल का जश्न हुआ फीका, 70 लाख की अवैध शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में तकरीबन 70 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी. जिसे नए साल के जश्न के लिए हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 तस्कर किए गिरफ्तार पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 तस्कर किए गिरफ्तार
उदय गुप्ता
  • चंदौली ,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

नया साल आने वाला है और इसके जश्न के लिए लोग अलग-अलग तरह से तैयारी कर रहे हैं. जिसके चलते शराब बंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी का सिलसिला भी तेज हो गया है. नए साल के जश्न के लिए शराब तस्कर बिहार में बड़ी संख्या में शराब की खेप बिहार पहुंचा रहे हैं. लेकिन यूपी बिहार बॉर्डर पर पुलिस भी काफी चौकन्नी है और इन शराब तस्करों की कमर तोड़ने में जुटी हुई है.

Advertisement

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में तकरीबन 70 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी. जिसे नए साल के जश्न के लिए हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने 70 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी

शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन में आई पुलिस ने कंटेनर में छुपाकर हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब की 481 पेटी को पकड़ा है. जिसकी कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ चंदौली कोतवाली पुलिस ने पांच शराब के तस्करों गिरफ्तार किया है. बिहार में किस जगह पर शराब की इस खेप की डिलीवरी दी जाने वाली थी. पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है. 

पुलिस ने 6 तस्करों को किया गिरफ्तार 

Advertisement

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि एक कंटेनर से 4329 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. इसमें 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर मंजीत सिंह ने बताया कि वो दिल्ली का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया है कि नए साल के अवसर पर बिहार में शराब की मांग अधिक बढ़ जाती है. इसलिए वो हरियाणा से अवैध शराब को लेकर बिहार जा रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement