Advertisement

मैनपुरी उपचुनाव: JDU के बाद अब लोकदल ने डिंपल यादव को समर्थन देने का ऐलान किया, चुनाव प्रचार भी करेंगे

मैनपुरी उपचुनाव के लिए जेडीयू के बाद एक और दल ने मुलायम सिंह यादव के सम्मान में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आजतक को बताया कि उनकी पार्टी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेगी.

सुनील सिंह पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी करेंगे मुलाकात. (फाइल फोटो) सुनील सिंह पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी करेंगे मुलाकात. (फाइल फोटो)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी  बनाया है ताकि वह अपनी परंपरागत सीट जीतकर उसे बचा सके. उधर बीजेपी भी पूरे जोर-शोर से अपना कब्जा करना चाह रही है. इन सबके बीच अब लोकदल पार्टी ने मैनपुरी से सपा के उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का फैसला लिया है.

Advertisement

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आजतक को बताया कि लोकदल और सपा के पुराने रिश्ते रहे हैं. खास बात यह है कि लोकदल ने हमेशा मुलायम सिंह यादव का मान रखा है, इसी नाते लोकदल डिंपल यादव को अपना समर्थन देगा. मुलायम सिंह यादव ने लोकदल में रहकर अपना खून-पसीना बहाकर पार्टी के उत्थान में अपना योगदान दिया था.

सुनील सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की जयंती पर दिवंगत नेता को यही सच्ची श्रद्धांजलि है. उन्होंने यह भी कहा कि वह डिंपल यादव के प्रचार प्रसार में मैनपुरी भी जाएंगे. इसके लिए उन्होंने शिवपाल यादव से फोन पर बात भी की है. वह आने वाले कुछ दिनों में अखिलेश यादव से भी मुलाकात करेंगे.

जदयू भी डिंपल को सर्मथन देने का कर चुकी है ऐलान

जनता दल (यूनाइटेड) ने 11 नवंबर को बीजेपी और अन्य सभी दलों से मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने की अपील की थी.

Advertisement

जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव बड़े किसान नेता थे और उनके योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने स्वीकार किया है. हमने सपा को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. हम बीजेपी और बसपा सहित सभी दलों से चुनाव नहीं लड़ने और डिंपल यादव का समर्थन करने की अपील करते हैं. यह मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. 

AIMIM ने नहीं उतारा है कोई उम्मीदवार

असदुद्दीन की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली भी पत्र जारी कर उपचुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुकी है. अपने पत्र में वह कहा चुकी है कि उनकी पार्टी मैनपुरी, रामपुर और खतौली से अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. नगर निकाय चुनाव में दमखम के साथ उनकी पार्टी उतरेगी. 

5 दिसंबर को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे

यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. इन दोनों सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी. मैनपरी लोकसभा उपचुनाव के लिए 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन जांच के दौरान सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य समेत छह नामांकन वैध पाए गए. वहीं ओप प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा प्रत्याशी  रामाकांत कश्यप समेत सात नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement