Advertisement

Lok Sabha Election 2024: सपा ने मोहनलालगंज सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का किया ऐलान, अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री पर लगाया दांव

समाजवादी पार्टी ने यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित मोहनलालगंज लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव. (फाइल फोटो) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव. (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

देश में होने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने यूपी की मोहनलालगंज सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरके चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में मोहनलालगंज सीट से आरके चौधरी के नाम की घोषणा कर दी. अखिलेश ने आरके चौधरी का नाम का ऐलान सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा के परिवारिक स्थितियों का हवाला देते हुए चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद किया है.

Advertisement

मोहनलालगंज पर है बीजेपी का कब्जा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इस लोकसभा सीट पर इस वक्त भाजपा का कब्जा है. इस सीट पर साल 2014 से बीजेपी के कौशल किशोर सांसद हैं.

वहीं, सपा के राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान के बाद चर्चा चल रही है कि समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के इस चुनाव में अपने पीडीए फॉर्मूला का बंटाधार कर दिया है. सपा ने जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजीलाल सुमन को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. इन उम्मीदवारों में रामजीलाल सुमन को छोड़कर पीडीए में कोई फिट नहीं बैठता, जबकि बीजेपी ने पहले ही अखिलेश यादव के पीडीए को भांपते हुए अपना पीडीए ठीक कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement