Advertisement

यूपी: मुर्गा बनाकर डंडे से पीटा, फिर की लूटपाट, इटावा पुलिस ने बदमाश का एनकाउंटर किया

इटावा में बदमाश ने शख्स से न सिर्फ लूटपाट की बल्कि मुर्गा बनाकर उससे मारपीट भी की. पीड़ित के शरीर पर डंडे से पिटाई के निशान थे. इस बीच चेकिंग के दौरान पुलिस से बदमाश की मुठभेड़ हो गई. बदमाश की फायरिंग में दारोगा के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई.  

Etawah: पुलिस से एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश Etawah: पुलिस से एनकाउंटर में पकड़ा गया बदमाश
अमित तिवारी
  • इटावा ,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

यूपी के इटावा में बदमाश ने बंदूक की नोंक पर एक शख्स से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. उसने न सिर्फ लूटपाट की बल्कि शख्स को मुर्गा बनाकर उससे मारपीट भी की. पीड़ित के शरीर पर डंडे से पिटाई के निशान थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई. 

इस बीच सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान हुई तो पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. मगर बचने के लिए बदमाश ने फायरिंग कर दी. तभी पुलिस की जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया. फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा ढाबा के पास का है. जहां अजय चौहान नाम के शख्स की बंधक बनाकर डंडे से पिटाई की गई थी. फिर उससे नकदी और सोने की चेन लूट ली गई थी. बदमाश ने पिटाई करने के बाद अजय को मुर्गा बनाया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने ढाबा के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बदमाश का सुराग मिल गया. 

बदमाश ने पुलिस पर किया फायर 

इनपुट के आधार थाना बकेवर क्षेत्र में बंबा पुलिया पर चेकिंग लगाई. इस दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया. इसपर उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें बकेवर थाना प्रभारी की बुलेटप्रूफ जैकेट में एक गोली लगी. थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए. जवाब में पुलिस ने की फायरिंग तो संदिग्ध के पैर में गोली लग गई. उसकी पहचान शिवम सविता उर्फ अमरेंद्र (पुत्र उमा नारायण) के तौर पर हुई. 

Advertisement

बदमाश शिवम के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस, लूटी ही सोने की चेन और नगदी बरामद हुई. जांच और पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पूर्व से इटावा के विभिन्न स्थानों में 18 मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसमें वह वांछित चल रहा था. 

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि 21 नवंबर 2023 को जसवंतनगर में कृष्णा ढाबा पर एक लूट हुई थी. पीड़ित का नाम अजय चौहान है. वह पेशे से बस संचालक है. उसे बस में पकड़कर लूट की वारदात को कृष्णा ढाबा के पास अंजाम दिया गया था. पैसा, सोने की चैन आदि लूट ली गई थी. 

शिकायत के आधार पर 392 आईपीसी, 342 आईपीसी का अभियोग दर्ज हुआ था. उसी क्रम में पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी.  शिवम सविता पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास समेत 18 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एनकाउंटर के दौरान उसे पकड़ लिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement