Advertisement

लखनऊ: न्यू ईयर की पार्टी के लिए नहीं थे पैसे, 7 लोगों ने मिलकर लूट लिया बालू लदा ट्रक, अब हुए गिरफ्तार

Lucknow News: पुलिस ने 1 जनवरी को गोसाईगंज में हुए ट्रक लूटकांड का खुलासा कर दिया है. ट्रक में बालू लदी हुई थी. आरोपी न्यू ईयर पार्टी के लिए पैसों का जुगाड़ करना चाहते थे. इसी के चलते उन्होंने ट्रक को लूट लिया. बालू बेचकर ये लोग पार्टी करना चाहते थे.

लखनऊ में ट्रक लूटकांड का खुलासा (सांकेतिक फोटो) लखनऊ में ट्रक लूटकांड का खुलासा (सांकेतिक फोटो)
सत्यम मिश्रा/आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

लखनऊ में मौरंग लदे ट्रक को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग समेत 7 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. इन्होंने न्यू ईयर की पार्टी में पैसों की चाहत में लूटकांड को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपी मौरंग-बालू लदे ट्रक को बेचकर पार्टी करना चाहता थे. लेकिन अब पुलिस ने इन्हें धर दबोचा है.

Advertisement

बता दें कि लखनऊ पुलिस ने 1 जनवरी को गोसाईगंज में हुए ट्रक लूटकांड का खुलासा कर दिया है. इस ट्रक में मौरंग-बालू लदी हुई थी. आरोपी न्यू ईयर पार्टी के लिए पैसों का जुगाड़ करना चाहते थे. इसी के चलते उन्होंने ट्रक को लूट लिया. मौरंग-बालू बेचकर ये लोग पार्टी एन्जॉय करना चाहते थे. पर अब पुलिस ने इस गैंग के 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

नाबालिग समेत 7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपियों के नाम विकास रावत, अभिषेक यादव, अमन रावत, साहिल रावत, सौरभ रावत, गोविंद रावत है. इसके अलावा एक नाबालिग भी पकड़ा गया है. कार में सवार होकर आए इन लोगों ने जेल रोड पर पर लूट की वारदात की थी. घटना के वक्त सभी नशे में धुत थे. ट्रक लूट कर इन्होंने उसे दुबग्गा मंडी मे खड़ा कर दिया था. 

Advertisement

लखनऊ पुलिस की क्राइम टीम ने लूटकांड मे शामिल लोगो को पकड़ा है. लूट के बाद इन्होंने खलासी और ट्रक चालक को मारपीट कर उतार दिया था. पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो आरोपी 48 घंटे के अंदर गिरफ्त में आ गए.  

पुलिस ने बताई पूरी कहानी 

मामले में एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि बीते 31 दिसंबर की रात को थाना गोसाईगंज को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक चालक के साथ लूट हुई है. कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जो कि एक कार से आ रहे थे ट्रक को ओवरटेक करके उसे रुकवा लिया और चालक को ट्रक से उतारकर परिचालक को अपने साथ ले गए. साथ में मौरंग से लदे ट्रक को भी लेकर चले गए. जब ट्रक चालक को मुक्त किया गया तब उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके उपरांत तत्काल गोसाईगंज की टीम मौके पर रवाना हुई. 

एडीसीपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. जिसमें गोसाईगंज की टीम के अलांवा क्राइम ब्रांच की टीम और सर्विलांस की टीम की भी मदद ली गई. पुलिस टीम ने जब काम शुरू किया तो उसने कैमरे के फुटेज और सर्विलांस के जरिए डाटा कलेक्ट किए और जांच पड़ताल के दौरान विगत 2 जनवरी को ट्रक सहित सारा सामान बरामद कर लिया. 

Advertisement

जांच पड़ताल के दौरान कुल सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. इन लोगों के पास से घटना में प्रयोग की गई नेक्सा गाड़ी को भी बरामद कर लिया गयाहै. एडीसीपी साउथ ने आगे बताया कि अभियुक्तों के पास से 4500 रुपए नगद और 6 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने न्यू ईयर की पार्टी के लिए पैसों के जुगाड़ में घटना को अंजाम दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement