Advertisement

Rahul Gandhi Two MP Remark: रायबरेली के लिए राहुल गांधी ने दी 'डबल इंजन MP थ्योरी', बोले- यहां से प्रियंका और मैं दोनों...

डबल इंजन सरकारों की चर्चा के दौर में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक नई थ्योरी दे दी है. उन्होंने रायबरेली में डबल इंजन एमपी थ्योरी दी और कहा कि रायबरेली देश में शायद इकलौती ऐसी सीट हैं जिसके दो सांसद हैं.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

देश में चुनाव कोई भी हों, एक शब्द की गूंज खूब सुनाई देती है- डबल इंजन. राज्यों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता डबल इंजन सरकार के नारे देते हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में तब केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही आम आदमी पार्टी ने भी डबल इंजन को अपने प्रचार अभियान का मुख्य आधार बनाया था. अब पहली बार डबल इंजन का उपयोग सरकार के लिए नहीं, सांसद के लिए हुआ है. उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने टू एमपी थ्योरी दी है जिसके बाद डबल इंजन एमपी चर्चा में आ गया है.

Advertisement

राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार में थे. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली एक ऐसी सीट है, शायद पूरे हिंदुस्तान में इकलौता निर्वाचन क्षेत्र है जिसके दो सांसद हैं. एक मैं हूं और एक प्रियंका है. उसको भी यहां बुला लिया करो. उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी उन्हें भी आमंत्रित कर लिया करो. वह मुझे वायनाड बुलाती हैं और जाता हूं. राहुल गांधी ने कहा कि वह (प्रियंका गांधी) भी रायबरेली से सांसद हैं इसलिए आपको उन्हें भी यहां बुलाना चाहिए.

उन्होंने लोकसभा चुनाव में समर्थन के लिए रायबरेली की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया. राहुल गांधी ने रायबरेली के साथ गांधी परिवार के जुड़ाव का भी जिक्र किया और कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं, बस मुझे बताएं कि क्या करने की जरूरत है और उसे पूरा करूंगा. हमेशा उपलब्ध हूं. उन्होंने ये भी कहा कि यह राजनीतिक रिश्ता नहीं है, पारिवारिक रिश्ता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के 'साथ आने वाली' बात पर मायावती का पलटवार, कांग्रेस को बताया जातिवादी

राहुल गांधी की टू एमपी थ्योरी पर प्रियंका गांधी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि रायबरेली हमारा परिवार है और परिवार का हर हुक्म सिर-माथे पर. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी रायबरेली में वर्षों से सक्रिय रही हैं. रायबरेली सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव तक सोनिया गांधी सांसद रहीं. हर आम चुनाव में सोनिया गांधी के चुनाव अभियान की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी ने रायबरेली में कैंप कर उठाई.

यह भी पढ़ें: 'मायावती हमारे साथ आतीं तो BJP कभी नहीं जीतती', रायबरेली में बोले राहुल गांधी

सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा जाने के बाद प्रियंका गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में उतरने की भी चर्चा थी. हालांकि, 2024 के आम चुनाव में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उम्मीदवार नहीं बनाया और राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट के साथ ही रायबरेली से भी चुनाव लड़ा और दोनों सीटें जीतीं भी. राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी थी और उपचुनाव में प्रियंका गांधी सांसद निर्वाचित हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement