Advertisement

55 सेकेंड का वीडियो और 6 पेज का नोट... मैरिड गर्लफ्रेंड करती थी ब्लैकमेल, युवक ने तंग आकर उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने मरने से पहले 55 सेकेंड का एक वीडियो बनाया और 6 पेज का सुसाइड नोट लिखकर अपनी आपबीती बताई. मृतक ने सुसाइड नोट में एक विवाहित महिला पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और आर्थिक व मानसिक शोषण का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी प्रेमिका. (Representational image) अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थी प्रेमिका. (Representational image)
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

यूपी के महोबा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने 55 सेकेंड का वीडियो बनाया और 6 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. सुसाइड नोट में एक महिला पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला कबरई थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके का है. यहां 33 वर्षीय कुलदीप गुप्ता ने अपने मकान में फांसी लगा ली. सूने घर में फांसी के फंदे पर लटके शव की सूचना के बाद जब परिजन पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और जब तलाशी ली तो जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.

सुसाइड नोट के मुताबिक, मृतक कुलदीप का ग्राम छानीकला की रहने वाली एक विवाहित महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह महिला उसका आर्थिक और मानसिक शोषण कर रही थी. छह पेज के सुसाइड नोट में मृतक ने कहा कि दो वर्ष पूर्व उक्त महिला उसकी किराने की दुकान पर ग्राहक बनकर आई थी. फिर धीरे-धीरे करीब आकर प्रेमजाल में फंसा लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jaipur: सुबह-सुबह एक फॉर्म हाउस में पेड़ से लटके मिले लड़का-लड़की के शव, पुलिस ने लव अफेयर का मामला बताया

सुसाइड नोट में  लिखा है कि महिला ने अश्लील वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगी. महिला का पति भी रुपये ऐंठने लगा. किराने की दुकान पर नुकसान होने लगा. इससे वह अवसाद में आ गया. महिला ने आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी.

आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था. 55 सेकेंड के इस वीडियो में वह महिला पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है. मृतक के परिजनों का कहना है कि महिला ने लंबे समय से कुलदीप का मानसिक और आर्थिक शोषण किया, जिसके कारण वह अवसाद में था और उसने यह कदम उठा लिया. मृतक के भाई ने बताया कि कबरई कस्बे में किराना की दुकान थी, जहां महिला सामान खरीदने आती थी.

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी क्या बोले?

सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. मृतक कुलदीप का प्रेम प्रसंग ग्राम छानीकला की एक विवाहित महिला से चल रहा था. सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि उसकी प्रेमिका उसे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रही थी. इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. सुसाइड नोट की सत्यता की जांच के लिए हैंडराइटिंग मिलान के लिए भेजा गया है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement