
मेरठ के इंदिरा नगर में एक खौफनाक वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. साजिश ऐसी कि किसी को भनक तक न लगे- शरीर के टुकड़े किए, प्लास्टिक के ड्रम में भरे और फिर सीमेंट का घोल डालकर उसे छुपाने की कोशिश की. लेकिन कहते हैं कि गुनाह चाहे जितना भी छिपा लिया जाए, एक न एक दिन सामने आ ही जाता है. यही हुआ मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के साथ! जब पुलिस ने छानबीन की, मौत की चौंका देने वाली दास्तान सामने आ गई. प्यार, शादी, धोखा और कत्ल की कहानी...
मेरठ के सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी की लव स्टोरी साल 2016 में शादी तक पहुंची. सौरभ का परिवार इस शादी के खिलाफ था, लेकिन सौरभ ने लव मैरिज कर ली. तीन साल पहले सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान के साथ मेरठ के इंदिरा नगर में किराए पर रहने लगा. सौरभ की 5 साल की बेटी भी है.
2016 में हुई यह लव मैरिज कुछ साल तक सही चली, लेकिन वक्त के साथ रिश्तों में दरारें आने लगीं. सौरभ मर्चेंट नेवी में था, उसकी पोस्टिंग लंदन में थी. इसी दौरान मुस्कान की जिंदगी में साहिल शुक्ला नाम का एक युवक आ गया. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह रिश्ता धीरे-धीरे खतरनाक मोड़ लेने लगा. बीते महीने 26 फरवरी को सौरभ लंदन से मेरठ आया.
यह भी पढ़ें: मासूम बेटी की रेप के बाद हत्या, बचने के लिए गढ़ी कढ़ी वाली झूठी कहानी... वहशी बाप की काली करतूत सुन सन्न रह जाएंगे!
शायद सौरभ को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी. वह 4 मार्च को जब लंदन से मेरठ लौटा, तो मुस्कान के व्यवहार में आए बदलाव को महसूस करने लगा था. मगर उसे अंदाजा नहीं था कि मुस्कान और साहिल उसके लिए मौत का जाल बिछा चुके हैं. 28 फरवरी को बेटी का जन्मदिन मनाया. इस बीच मुस्कान और साहिल ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली.
इसी महीने 4 मार्च की रात मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया. सौरभ जब गहरी नींद में था, तब साहिल ने चाकू से उस पर हमला कर दिया. चाकू के वार से सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों ने लाश के टुकड़े किए और उसे एक प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिया. पहले से तैयार सीमेंट के घोल को भरकर ड्रम को पूरी तरह सील कर दिया. मकान के अंदर ही ड्रम को छुपा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो.
कत्ल के बाद हिमाचल में मौज
हत्या को अंजाम देने के बाद साहिल और मुस्कान शिमला चले गए. वे वहां कई दिन तक रहे, जबकि सौरभ की लाश ड्रम में सील पड़ी रही. मुस्कान मोहल्ले वालों को बताकर गई थी कि वह अपने पति के साथ हिमाचल जा रही है. लेकिन सच ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सका. मुस्कान ने अपनी मां को घटना के बारे में बता दिया. इसके बाद 17 मार्च को मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस को खबर दी. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया.
ड्रम में जमी हुई लाश देख पुलिस भी रह गई हैरान
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर के अंदर रखा सीमेंट से भरा ड्रम देखकर चौंक गई. दो घंटे की मशक्कत के बाद भी ड्रम नहीं खुला. जैसे तैसे ड्रम को काटकर बमुश्किल लाश निकाली गई. आखिरकार उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि मुस्कान सौरभ से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन सौरभ इसके लिए तैयार नहीं था. मेरठ पुलिस के अनुसार, साहिल और मुस्कान ने हत्या की बात कबूल कर ली है. दोनों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.