Advertisement

UP: प्रेमी के साथ कमरे में थी पत्नी, अचानक मुंबई से आ गया पति, फिर हुआ खूनी खेल

रंजीत की गैरमौजूदगी में विजय रात में उसके घर जाता है. यह बात किसी अनजान शख्स ने रंजीत को बताई. इसकी सच्चाई जानने के लिए बिना किसी को कुछ बताए रंजीत मुंबई से 16 जून को घर पहुंचा. जब उसने घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. तभी रंजीत ने विजय की गला दबाकर हत्या कर दी.

विजय कुमार (फाइल-फोटो) विजय कुमार (फाइल-फोटो)
अखिलेश कुमार
  • कौशांबी,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों कमरे में पकड़ लिया. गुस्साए पति ने मौके पर ही पत्नी के प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर लाश बोरे में डालकर ठिकाने लगाने प्रयागराज के नवाबगंज ले गया और वहां से मुंबई फरार हो गया.  

Advertisement

यह घटना करारी थाना क्षेत्र के बड़ा अडहरा गांव की है. यहां रहने वाले महेश ने 19 जून को थाने में तहरीर दी थी कि उनका बेटा विजय (19 साल) 16 जून की शाम 8 बजे घर से शौच के लिए गया था और तब से घर नहीं लौटा. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कर विजय की तलाश शुरू की. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि विजय के पड़ोस में रहने वाले रंजीत कुमार की पत्नी से प्रेम संबंध हैं, जिसके तीन बच्चे भी हैं. रंजीत मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. 

पत्नी को प्रेमी के साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़ा

रंजीत की गैरमौजूदगी में विजय रात में उसके घर जाता है. यह बात किसी अनजान शख्स ने रंजीत को बताई. इसकी सच्चाई जानने के लिए बिना किसी को कुछ बताए रंजीत मुंबई से 16 जून को घर पहुंचा. जब उसने घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. तभी रंजीत ने विजय की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर स्कूटी से लादकर कर प्रयागराज के नवाबगंज थाना की सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया. 

Advertisement

शक के बिना पर पुलिस ने रंजीत की पत्नी से सख्ती से पूछताछ तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस ने किसी तरह आरोपी को मुंबई से वापस बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. DSP सतेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता महेश ने 19 जून को थाना करारी में अपने बेटे की विजय कुमार की गुमशुदगी की शिकायत दी थी. उस शिकायत पर तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पूछताछ के आधार पर यह बात संज्ञान में आई कि इन्हीं के पड़ोस में रहने वाले रंजीत कुमार जो मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. उनके द्वारा अपनी पत्नी के अवैध संबंध का शक में विजय कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र में उसे सड़क के किनारे फेंक दिया. आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement