Advertisement

UP: रामपुर में प्रेमिका से मिलते समय पकड़ा गया प्रेमी, ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में कराई शादी

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक प्रेमी को जब प्रेमिका के घर वालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया तो दोनों की शादी करा दी. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी रजामंदी से कराई गई है.

रंगे हाथ पकड़े जाने पर गांव वालों ने प्रेमी-प्रेमिका की कराई शादी रंगे हाथ पकड़े जाने पर गांव वालों ने प्रेमी-प्रेमिका की कराई शादी
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की कोतवाली टांडा क्षेत्र के गांव हमीरपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां रात जब प्रेमिका के घर में कोई नहीं था तो उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंच गया. हालांकि प्रेमिका के चाचा ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों को कमरे में बंद कर दिया गया. फिर गांव में पंचायत कराई गई और दोनों पक्षों की सहमति से दोनों का विवाह कराने का फैसला किया गया. इस दौरान डायल 112 पर भी इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका का विवाह कराया गया और प्रेमी संग प्रेमिका को विदा कर उसके घर ले जाया गया.

Advertisement

इस विषय पर हमीरपुर के पूर्व प्रधान जयपाल सिंह ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की मां खेत में गई थी. जबकि लड़की का पिता गांव में मजदूरी का काम करता है. ऐसे में घर पर कोई नहीं था. जिसका फायदा उठाकर लड़का, लड़की के घर पहुंच गया. इस दौरान लड़की के चाचा ने लड़के को देख लिया और उसे वहीं पकड़ लिया फिर गांव वालों की सहमति से सब ने मिलकर इन दोनों की शादी करा दी. दोनों राजी हैं, कोई दिक्कत की बात नहीं है.

वहीं, जब यह पूछा गया कि लड़के को बंदी भी बना लिया था? इस पर पूर्व प्रधान जयपाल ने बताया कि कोई बंदी नहीं बनाया. लड़के की मर्जी से सबकी मर्जी से और लड़की वालों की भी मर्जी से शादी हुई है. दोनों एक ही बिरादरी के हैं और गांव भी एक ही है. दोनों का विवाह करा दिया गया है. पूरे रीति रिवाज से विवाह कराया गया. पुलिसवाले भी साथ में थे. लड़के के पिता लड़की को विदा करके लाए हैं. किसी को कोई दिक्कत नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement