Advertisement

'मर भी गई तो इल्जाम उस लड़के पर मत लगाना...', लिखकर 11वीं की छात्रा ने नदी में लगा दी छलांग!

Lucknow News: लखनऊ पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसपर लिखा है- मेरे प्यारे माता पिता मैं आपकी प्यारी बेटी. हमें उसने आज ठुकराया न होता तो आज हम जिंदा होते. हम मर भी गए तो उसका इल्जाम उस लड़के पर मत लगाना.

नदी में कूदी लड़की (सांकेतिक फ़ोटो) नदी में कूदी लड़की (सांकेतिक फ़ोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में 11वीं की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा ने गोमतीनगर में रिवर फ्रंट से नदी में कूदकर जान दे दी. करीब एक घंटे बाद उसका शव बरामद हुआ. घटनास्थल से एक बैग मिला है, जिसमें से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इस सुसाइड नोट में लिखा है- 'तुमने मुझे ठुकराया... इसलिए मैं जान दे रही हूं.' 

Advertisement

साथ ही सुसाइड नोट में एक लड़के का नाम भी लिखा हुआ है. हालांकि, नोट में मौत का जिम्मेदार खुद को बताया गया है और लिखा गया है कि उस लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए. फिलहाल, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक, मृतका बाराबंकी के सफदरगंज इलाके की रहने वाली थी. वह 11वीं की छात्रा थी. सुबह स्कूल के लिए कहकर घर से निकली थी लेकिन लखनऊ के रिवर फ्रंट पहुंच गई. यहां पहुंचने के बाद लड़की ने गोमती नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान वहां मौजूद गार्ड ने जब उसको देखा तो पुलिस को सूचना दी. 

जिसपर मौके पर गोताखोर की मदद से तकरीबन एक घंटे बाद लड़की के शव को कर लिया गया. पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को इसकी जानकारी दी. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

Advertisement

इस सुसाइड नोट में लिखा है- "मेरे प्यारे माता पिता मैं आपकी प्यारी बेटी. हमें उसने आज ठुकराया न होता तो आज हम जिंदा होते. मुझे मरना पड़ रहा है. हम मर भी गए तो उसका इल्जाम उस लड़के पर मत लगाना क्योंकि इसमें उसकी कोई गलती नही है आई लव यू."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement