Advertisement

मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मिली सजा ने साबित किया कि पुलिस सही है: ADG प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि माफिया पर कार्रवाई को लेकर कुछ लोग पुलिस पर सवाल उठाते थे. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी को कोर्ट से मिली सजा ने साबित किया है कि पुलिस अपनी जगह पर सही है. एडीजी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि पूरे प्रदेश को माफिया मुक्त किया जाए.

ADG प्रशांत कुमार. (File Photo: PTI) ADG प्रशांत कुमार. (File Photo: PTI)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

गैंगस्टर केस में माफिया मुख्तार अंसारी और उसके साथी को दस साल की सजा हो चुकी है. इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को गैरकानूनी बताते थे. कहते थे कि पुलिस गैर कानूनी कार्रवाई कर रही है. अब यह मामला दर्शाता है कि पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी है, विधि सम्मत है. 

Advertisement

एडीजी ने कहा कि अब सक्षम न्यायालय के सजा देने के बाद से यह बिना किसी शक के साबित हो गया कि पुलिस की कार्रवाई अपनी जगह पर सही थी, विधि सम्मत थी. इससे पहले भी हाईकोर्ट ने दो मामले में मुख्तार अंसारी को सजा दी थी.

उन्होंने कहा कि हमने गैंगस्टर एक्ट में जो अधिकतम सजा 10 साल की है, वह दिलवाने में सफलता पाई है. इस दौरान हमने समय से सभी गवाह पेश किए, उनको सुरक्षा का का भरोसा दिलाया, जिसकी वजह से यह conviction हो पाया.

एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी जितने भी मामले कोर्ट में चल रहे हैं, हम उनमें सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. जो चीजें पहले हो चुकी हैं, उनके बारे में कहना उचित नहीं है, लेकिन अभी जो केस विचाराधीन हैं, हम उनके सभी गवाह समय से पेश करेंगे, गवाही कराएंगे. बाकी न्यायालय पर निर्भर करता है.

Advertisement

गैंगस्टर एक्ट में जब्त की जा चुकी है 290 करोड़ की संपत्ति

एडीजी ने कहा कि अभी तक सभी माफिया जेल के अंदर हैं. किसी को भी बेल नहीं मिली है. यह दर्शाता है कि पुलिस की कार्रवाई उचित ढंग से की गई है, विधि सम्मत की गई है. इस माफिया (मुख्तार अंसारी) और उसके गैंग मेंबर की लगभग 290 करोड़ की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में जब्त की जा चुकी है. 

एडीजी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की 283 करोड़ की संपत्ति से कब्जा हटाया जा चुका है या वह निर्माण अवैध मिलने पर ध्वस्त की जा चुकी है. कोशिश यही है कि पूरे प्रदेश को माफिया मुक्त किया जाए और उनके द्वारा उनके लोगों के द्वारा किए जाने वाले हर गलत काम को खत्म किया जा सके, ताकि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो सके. जिससे उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश आ सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement