
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रात का संचालन बंद किया जाएगा. दरअसल एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार का काम होना है. इस निर्माण की वजह से 5 महीने तक उड़ानें प्रभावित रहेंगी. जानकारी के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट के उस रनवे पर 23 फरवरी से 11 जुलाई तक रात्रिकीलीन उड़ानें बंद रहेंगी.
इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है. रात 9:30 बजे से सुबह 6 बजे तक रनवे लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए बंद रहेगा. जानकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए ही एयरपोर्ट पर रनवे का विस्तार किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर रात में काम होगा और दिन में सामान्य तरीके से फ्लाइट का संचालन होगा.
रनवे पर होगा मरम्मत का काम
आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे के टर्निंग पैड की पट्टी उखड़ चुकी है और इसीलिए वहां मरम्मत की जाएगी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीसीए पहले ही लखनऊ एयरपोर्ट मैनेजमेंट को दो बार वॉर्निंग दे चुका है. इसीलिए एयरपोर्ट पर 23 फरवरी से रनवे पर काम होना है.
लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
गौरतलब है कि बीते दिन ही लखनऊ एयरपोर्ट को लेकर ऐसी खबर आई थी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. दरअसल लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच में जुटी. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया.