Advertisement

लखनऊ: कल से खुलेंगे सभी स्कूल, राजधानी में कुछ ऐसा रहेगा टाइम टेबल

UP में मौसम में सुधार आने के बाद राजधानी लखनऊ में स्कूलों को फिर से खोलने का ऐलान किया गया है. 16 जनवरी यानी सोमवार से कक्षा 1- 8 तक सभी स्कूल खोले जाएंगे. आठवीं क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे तो वहीं नौवीं से बारहवीं क्लास तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक स्कूल खोले जाएंगे.

लखनऊ में कल से खुलेंगे सभी स्कूल लखनऊ में कल से खुलेंगे सभी स्कूल
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

मकर संक्रांति आने के साथ ही अब उत्तर भारत में ठंड में कमी महसूस की गई है. मौसम में सुधार आने के बाद लखनऊ में स्कूलों को फिर से खोलने का ऐलान किया गया है. 16 जनवरी यानी सोमवार से कक्षा 1- 8 तक सभी स्कूल खोले जाएंगे. आठवीं क्लास तक के स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे तो वहीं नौवीं से बारहवीं क्लास तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक स्कूल खोले जाएंगे.

Advertisement

कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया था. लखनऊ के लिए जारी आदेश में कहा गया था कि 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी. इसके अलावा ऑनलाइन ना होने की दशा में 11 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल वाली कक्षाएं संचालित होंगी. जिनके प्रीबोर्ड, प्रैक्टिकल हैं उनकी कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होंगी. 

BSA ने दिए स्कूलों को खोलने के आदेश

पटना में भी कल से खुलेंगे स्कूल

बीते दिन यानी शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में भी स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी किया गया था. पटना के डीएम के चंद्रशेखर ने 16 जनवरी (सोमवार) से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया. हालांकि, राज्य में शीतलहर और ठंड का सितम जारी है लेकिन तापमान में पहले से राहत देखने को मिल रही है. एहतियात के तौर पर पटना में स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है. 

Advertisement

सुबह-शाम के वक्त में ठंडा है मौसम

पटना के डीएम द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि राज्य में मौसम पहले से बेहतर हो रहा है, लेकिन अभी भी ठंड है. खासकर सुबह और शाम के वक्त ठंड ज्यादा है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सुबह स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है.

ठंड के चलते की गई थी स्कूलों की छुट्टी

बता दें कि बढ़ती ठंड, घने कोहरे और शीतलहर के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्य में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था, जबकि इससे पहले भी 7 जनवरी तक ही स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. अब सोमवार (16 जनवरी 2023) से स्कूलों को फिर से खोला जाएगा. हालांकि, हरियाणा सरकार ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए विंटर वेकेशन 21 जनवरी तक बढ़ी दी हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement