Advertisement

UP: घर से 'गायब' रहती थी बहन, भाई ने हत्या करके कमरे में दफनाया

लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के परली गांव में हिमांशु सिंह नाम के भाई ने अपनी ही बहन को मौत के घाट उतार दिया. हिमांशु ने न सिर्फ बहन की हत्या की बल्कि उसके शव को घर के कमरे में ही दफ्न कर दिया. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशीष श्रीवास्तव/सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को कमरे में ही दफ्न करके दो दिन से उसी पर सो रहा था. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के परली गांव में हिमांशु सिंह नाम के 23 वर्षीय भाई ने अपनी ही 20 वर्षीय बहन को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

अपनी बहन के संबंधों को लेकर हिमांशु सिंह नाराज था और उसने गला दबा कर मार डाला. हिमांशु ने न सिर्फ बहन की हत्या की बल्कि उसके शव को घर के कमरे में ही दफ्न कर दिया. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही हिमांशु सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

अक्सर भाई-बहन के बीच होती थी लड़ाई

जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई बहन पिछले 6 साल से एक साथ रहते थे. दोनों के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी थी. दोनों भाई-बहन में अक्सर विवाद हुआ करता था. विवाद इस कदर बढ़ जाता था कि गांव के आसपास के लोग सुनते थे और दोनों को समझाते थे. विवाद का कारण मृतका का घर से बाहर रहना होता था.

Advertisement

घर से गायब रहती थी बहन, होती थी लड़ाई

आरोपी हिमांशु सिंह, दुबग्गा सब्जी मंडी से डाला की गाड़ी चला कर आता था तो घर पर बहन नहीं दिखती थी. जब बहन आती थी तो उससे पूछा करता था कि कहां गई थी? इन सवाल-जवाब को लेकर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा करता था. 24 दिसंबर की शाम को आरोपी हिमांशु ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. 

कैसे हुआ हत्या का खुलासा?

गांव के प्रधान ने बताया कि पिछले 3 दिनों से लड़की नहीं दिख रही थी, कई बार हिमांशु से पूछा भी गया, शक इसलिए हुआ क्योंकि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई हुआ करता थी. हिमांशु की बात से जब शंका हुई तो ग्राम प्रधान ने 112 पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब हिमांशु से कड़ाई से पूछताछ की, तब पूरा मामला पता चला. पुलिस ने कमरे की जमीन को खोदा तो बहन की लाश मिल गई.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement