Advertisement

शादी का झांसा, ब्लैकमेलिंग और धमकी... लखनऊ में बिल्डर पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप

लखनऊ में एक युवती ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि बिल्डर ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और जबरन गर्भपात करवाया. उसने पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी और निजी तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवती ने बिल्डर पर लगाए आरोप. (Representational image) युवती ने बिल्डर पर लगाए आरोप. (Representational image)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक युवती ने एक बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पीड़िता का कहना है कि बिल्डर सतपाल सिंह ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. जब उसने विरोध किया तो पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी. आरोप है कि सतपाल ने प्राइवेट तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक, उसकी मुलाकात बिल्डर सतपाल सिंह से एक प्लॉट खरीदने के सिलसिले में हुई थी. इसके बाद सतपाल ने उसे शादी के लिए प्रस्ताव दिया और दोनों परिवारों की सहमति से सगाई भी हो गई, लेकिन इसके बाद सतपाल सिंह ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो उसे जबरन गर्भपात करवा दिया.

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण, यौन शोषण, कर्मचारियों की पिटाई, महिला से मारपीट... 'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर के विवादों की लिस्ट

इतना ही नहीं, पीड़िता ने आरोप लगाया कि सतपाल ने शादी के लिए 5 करोड़ रुपये और एक लग्जरी गाड़ी की मांग की. जब उसने इस पर ऐतराज जताया, तो सतपाल और उसके रिश्तेदार जितेंद्र ने उसे धमकाया.

पीड़िता का कहना है कि 25 मार्च को सतपाल सिंह ने उसे मिलने के लिए बुलाया. इस दौरान सतपाल ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और कहा कि अगर उसने विरोध किया, तो उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर देगा. मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. डीसीपी साउथ जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement