Advertisement

लखनऊ में बीच सड़क दबंगई, कॉलर पकड़ पिस्टल के बट से पीटा, देखते रहे लोग, VIDEO

Lucknow News: गाड़ी में टक्कर लगने के बाद शख्स भड़क उठा और पिस्टल निकालकर सामने वाले के ऊपर तान दिया. वह पिस्टल की बट से उसपर हमला कर रहा था. इस दौरान पब्लिक मूक दर्शक बनी रही.

लखनऊ में बीच सड़क गुंडई का वीडियो लखनऊ में बीच सड़क गुंडई का वीडियो
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बीच सड़क दबंगई करता दिख रहा है. गाड़ी में टक्कर लगने के बाद शख्स भड़क उठा और पिस्टल निकालकर सामने वाले के ऊपर तान दिया. वह पिस्टल की बट से उसपर हमला कर रहा था. इस दौरान पब्लिक मूक दर्शक बनी रही. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

घटना लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे की बताई जा रही है. यहां पर दो गाड़ियों के टकराने के बाद एसयूवी सवार शख्स बाहर निकला और हाथ में पिस्टल लेकर बीच सड़क दबंगई दिखाने लगा. उसने कार सवार युवक की कॉलर पकड़कर ना सिर्फ पिटाई की बल्कि उसके ऊपर पिस्टल भी तान दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. 

पुलिस के मुताबिक, मारपीट करने वाले शख्स का नाम विनोद मिश्रा है. वह एक बिजनसमैन है. विनोद अपनी टाटा सफारी गाड़ी से जा रहा था. इस दौरान पीछे से रकीब शुक्ला नाम का व्यक्ति वैगनार से आ रहा था. वैगनार से पीछे से सफारी में टक्कर लग गई, जिसके बाद विनोद भड़क उठा. 

नाराज विनोद मिश्रा ने बीच सड़क तांडव काट दिया. उसने पहले तो अपनी गाड़ी रोक कर पिस्टल निकाली फिर रकीब शुक्ला पर तान दी. उसने पिस्टल से रकीब पर एक के बाद एक कई वार किए और अपशब्द कहे. वहीं, रकीब उसे छोड़ने की गुहार लगाता रहा. इस बीच किसी राहगीर ने घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. 

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दबंग विनोद मिश्रा को दबोच लिया है. पुलिस ने उसका असलहा भी ज़ब्त कर लिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर चलाना कर दिया गया है. दबंगई का ये वीडियो सोशल पर चर्चा का विषय है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement